हालांकि, 33 सफाईकर्मियों का चयन तैयार रोस्टर से किया गया है, लेकिन जन्म तिथि स्पष्ट नहीं होने के कारण उन्हें फिलहाल नियुक्ति पत्र नहीं दिया जायेगा. इसके लिए उन्होंने सिविल सर्जन को मेडिकल बोर्ड का गठन कर उम्र सत्यापन करने के लिए पत्र लिखा है. बोर्ड से उम्र सत्यापन होने के बाद चयनित 33 सफाईकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
बाकी जो एमआर कर्मी हैं, उन्हें उनके कार्यकाल को देखते हुए समान काम का समान वेतन देने की अनुशंसा की गयी है. कमेटी के सदस्यों ने प्रस्ताव में कुछ सुधार के बाद अपना-अपना हस्ताक्षर भी कर दिया है. हालांकि, अंतिम निर्णय तब लिया जायेगा, जब पटना हाइकोर्ट में सुनवाई के बाद फाइनल फैसला आयेगा. नगर निगम को सेवा स्थायी को लेकर जितनी प्रक्रिया पूरा करना था. उन सारे प्रक्रिया को पूरा कर प्रस्ताव कोर्ट व सरकार के पास भेज दिया है.