मिठनपुरा थाने में जेलर व डॉक्टर पर प्राथमिकीमुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना में कोर्ट के निर्देश पर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के जेलर व डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष किरण कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, 28 सितंबर को मो अकबर के पिता सिपाहपुर निवासी मो उस्मान ने सीजेएम की अदालत में साजिश के तहत जेल में बंद अपने बेटे अकबर की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था, जिसमें शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के जेलर व डॉक्टर को आरोपित बनाया था. सीजेएम ने मामले को एसडीजेएम पूर्वी के न्यायालय में सुनवाई के लिये नौ अक्तूबर की तिथि निर्धारित की थी. साजिश के तहत जेल में अकबर की हत्या की गयी मो उसमान ने आरोप लगाया है कि 14 सितंबर की सुबह मो अकबर तीन बेल को लेकर माड़ीपुर स्कूल के पास जा रहा था. इसी क्रम में अखाड़ाघाट में उसे चंद्र किशोर परासर नामक व्यक्ति ने पकड़ कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. अकबर की गिरफ्तार की सूचना नगर पुलिस ने फोन से मुझे दिया. नगर थाने परिवार के लोग पहुंच अकबर से मुलाकात की, जिसमें बेटे द्बारा थाने में मारपीट की कोई शिकायत नहीं की. उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. 14 सितंबर को पता चला कि उसके बेटे अकबर की मौत जेल में हो गयी है. उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की बात सामने आयी है. ऐसे में मुझे पूरा विश्वास है कि जेलर व डॉक्टर व अन्य कैदी एक आपराधिक साजिश के तहत मारपीट कर अकबर की हत्या कर दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मिठनपुरा थाने में जेलर व डॉक्टर पर प्राथमिकी
मिठनपुरा थाने में जेलर व डॉक्टर पर प्राथमिकीमुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना में कोर्ट के निर्देश पर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के जेलर व डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष किरण कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, 28 सितंबर को मो अकबर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement