13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्थक प्रयास से सब कुछ संभव

सार्थक प्रयास से सब कुछ संभवमुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ निशिंद किंजल्क ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर सुझाव दिया है. जिसमें कहा है कि सड़कों के ऊपर कूड़े का अंबार है वहीं जाम से जनता कराह रही है. […]

सार्थक प्रयास से सब कुछ संभवमुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ निशिंद किंजल्क ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर सुझाव दिया है. जिसमें कहा है कि सड़कों के ऊपर कूड़े का अंबार है वहीं जाम से जनता कराह रही है. नाला उड़ाही सही से नहीं हो रही है. दोपहर में कूड़ाव उठाव व सड़क मरम्मत के नाम पर ट्रैफिक बंद हो जा रहा है. लेकिन सार्थक प्रयास से सब कुछ संभव है. शहर की क्या पहचान हो : शहरवासी अपने शहर को किस सूरत में बखान करे और किस का नाम गर्व से कहे. बाहर के लोग इस शहर को किस नाम से पुकारे, इसकी क्या पहचान हो. सफाई अभियान : कूड़ा उठाव का कार्य सुबह 3 से 5 बजे के बीच तय हो. कूड़ा डंपिंग के लिए पूरब व पश्चिम छोड़ पर व्यवस्था हो. सड़कों पर झाडू सूर्योदय से पहले लगे.नाला : नाला की सही अर्थ में केवल हॉज बनकर रह जाता है. उसकी सफाई व ढ़लान की सही व्यवस्था हो. नाले की गंदगी निकालकर शहर की मुख्य सड़कों पर ना छोड़े.बिजली व फोन के खंभे : सड़क के बीचों बीच व किनारे में लगे बिजली व फोन के खंभे जाम के लिए बहुत जवाब देह है, इसे शीघ्र हटावाया जाये.जलाशय : शहर के जलाशय सिकंदरपुर मन, रामदयालु पोखर आदि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए इनका सौंदर्यीकरण किया जाये.ऑडोटोरियम : शहर के पश्चिमी छोड़ पर ऑडोटोरियम का निर्माण हो. टाउन हॉल को क्रियाशील व उपयोगी बनाया जाये. पुस्तकालय की व्यवस्था की जाये, नागरिक मंच बनाया जाये और इसकी मासिक बैठक हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें