उपयोगिता जमा करने को होगी सीआरसीसी की कार्यशालाहोगी सख्ती: -जिला स्कूल में प्रखंडवार एक दिसंबर तक होगा आयोजन -आज नगर के साथ मुशहरी, मुरौल, सकरा, बोचहां की बारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों को विभिन्न मदों में दी गयी राशि की उपयोगिता देने में हो रही हीला-हवाली पर अधिकारियों के तेवर तल्ख है. सभी सीआरसीसी के लिए प्रखंडवार कार्यशाला बुलायी गयी है, जिसके बाद उन्हें उपयोगिता जमा करने के लिए आखिरी मौका दिया जायेगा. इसके बाद भी जो उपयोगिता जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि 27 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रखंडवार कार्यशाला के लिए तिथि तय की गयी है. इसमें सीआरसीसी को उपयोगिता के प्रारूप दिये जायेंगे और समय से जमा करने का निर्देश होगा. कार्यशाला का आयोजन जिला स्कूल में सुबह 11.30 बजे से किया गया है. पहले दिन यानि 27 नवंबर को नगर क्षेत्र के साथ ही मुशहरी, मुरौल, सकरा व बोचहां के समन्वयकों को बुलाया गया है. 28 नवंबर को गायघाट, कटरा, औराई व मीनापुर तथा 30 को कांटी, मड़वन, सरैया व पारू के समन्वयक बुलाये गये हैं. एक दिसंबर को साहेबगंज, कुढ़नी, मोतीपुर व बंदरा के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. सरकारी धन के बढ़ रहे बंदरबांट के मामलों के बीच पिछले कई सालों से उपयोगिता जमा करने में चल रही लापरवाही ने लूट-खसोट की संभावनाओं को बढ़ा दिया है. विभाग से बार-बार पत्र जारी होने के बावजूद कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. इस साल मार्च में करीब 1200 स्कूलों को बेंच-डेस्क के लिए राशि दी गयी थी. वहीं वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए पोशाक राशि भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत दिया गया था. इसकी उपयोगिता के लिए बार-बार निर्देश दिए गए, लेकिन नतीजा शून्य रहा. कुछ विद्यालयों का जमा हुआ, तो कइयों ने महज खानापूर्ति की. इसके चलते बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने स्टॉफ का वेतन भी रोक दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
उपयोगिता जमा करने को होगी सीआरसीसी की कार्यशाला
उपयोगिता जमा करने को होगी सीआरसीसी की कार्यशालाहोगी सख्ती: -जिला स्कूल में प्रखंडवार एक दिसंबर तक होगा आयोजन -आज नगर के साथ मुशहरी, मुरौल, सकरा, बोचहां की बारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों को विभिन्न मदों में दी गयी राशि की उपयोगिता देने में हो रही हीला-हवाली पर अधिकारियों के तेवर तल्ख है. सभी सीआरसीसी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement