जिला परिषद जल्द देगा अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र तैयारी शुरू: -आचार संहिता के चलते स्थगित हुई थी शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया -डीडीसी ने की बैठक, अनुमति के लिए बोर्ड को भेजा जाएगा प्रस्तावसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद ने शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारी तेज कर दी है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले महीने तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरित कर दिया जाएगा. विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लागू हाेने के कारण जिले में नियाेजन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. मंगलवार को उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने नियोजन इकाई व शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी को नियोजन प्रक्रिया के लिए तैयार रहने को कहा, साथ ही अनुमति के लिए विभाग को पत्र भेजने की बात कही. जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने बताया कि विभागीय स्तर पर नियोजन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बताया कि जब तक विभाग से अनुमति मिलेगी, यहां सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी. 24 अगस्त को हुई थी काउंसिलिंग जिला परिषद से जिले में माध्यमिक व प्लस टू में नियोजन के लिए 24 अगस्त को काउंसिलिंग हुई थी. महीने के अंत तक चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भी देना था, लेकिन कुछ तकनीकी पेच फंसने के कारण नियोजन इकाई भी उलझन में थी. पहले जम्मू-कश्मीर के बीएड व बीएड स्पेशल के सर्टीफिकेट पर मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण नियोजन इकाई ने आठ प्रमुख विषयों में नियोजन स्थगित करते हुए अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को नौ सितंबर को नियोजन पत्र देने का निर्णय लिया था. इस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मार्गदर्शन मिलने के बाद तय किया गया कि दोनों सर्टीफिकेट से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए पद सुरक्षित रखते हुए अन्य अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दे दिया जाएगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया भी शुरू हो गई. इसी उलझन में दिन गुजरता गया, और चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई.
Advertisement
जिला परिषद जल्द देगा अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र
जिला परिषद जल्द देगा अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र तैयारी शुरू: -आचार संहिता के चलते स्थगित हुई थी शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया -डीडीसी ने की बैठक, अनुमति के लिए बोर्ड को भेजा जाएगा प्रस्तावसंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला परिषद ने शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारी तेज कर दी है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement