फर्जी जन्म तिथि पर हासिल की नौकरी- डाक विभाग डाल रहा मामले पर परदा – ग्रामीण डाक सेवक वितरक की नियुक्ति का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुरग्रामीण डाक सेवक वितरक पद पर हुई नियुक्ति में विभाग ने बड़े पैमाने पर गोलमाल किया है. मोतीपुर के शशि कुमार राय ने अपने दो अलग-अलग शैक्षणिक प्रमाणपत्र में अलग-अलग जन्म तिथि दिखाते हुए नौकरी हासिल की है. इस बात का खुलासा आरटीआइ के माध्यम से हुआ है. खुलासा होने के बाद विभाग अब मामले काे छुपाने में जुट गया है. विभाग के जानकारों की माने, तो अगर मामले की जांच होती है, तो पूरे बिहार में कई फर्जी लोग पकड़े जायेंगे. इस मामले की शिकायत मुख्य डाक महाध्यक्ष अभय शंकर प्रसाद से भी की गयी है. ग्रामीण डाक सेवक वितरक पद पर शशि कुमार राय निवासी चौड़घट्टा मोतीपुर की बहाली हुई थी. इन्होंने अपनी बहाली में संस्कृत शिक्षा बोर्ड के शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगाये थे. शैक्षणिक दस्तावेज में इन्होंने संस्कृत शिक्षा बोर्ड का अंक पत्र दिया. जिसमें अपनी जन्म तिथि 11-4-1978 बताते हुए यह बताया है कि यह शिक्षा श्रीराम संस्कृत उच्च विद्यालय बारा चकिया मोतिहारी से लिया है. यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है. दूसरी ओर, उन्होंने 2001 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से हाइ स्कूल की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की, जिसका रोल कोड 5512 है. उक्त अंक पत्र में जन्म तिथि 10-5-1984 है. आरटीआइ कार्यकर्ता राम बहादुर राय ने बताया कि विभाग को गुमराह करते हुए उन्होंने नौकरी हासिल की है. कारण, कोई भी व्यक्ति शैक्षणिक प्रमाण पत्र में अलग-अलग जन्म तिथि का प्रयोग नहीं कर सकता है. राम बहादुर ने नियुक्ति पदाधिकारी, जांच अधिकारी, वरीय डाक अधीक्षक पर साठ-गांठ का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत मुख्य डाक महाध्यक्ष अभय शंकर प्रसाद से की है.
Advertisement
फर्जी जन्म तिथि पर हासिल की नौकरी
फर्जी जन्म तिथि पर हासिल की नौकरी- डाक विभाग डाल रहा मामले पर परदा – ग्रामीण डाक सेवक वितरक की नियुक्ति का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुरग्रामीण डाक सेवक वितरक पद पर हुई नियुक्ति में विभाग ने बड़े पैमाने पर गोलमाल किया है. मोतीपुर के शशि कुमार राय ने अपने दो अलग-अलग शैक्षणिक प्रमाणपत्र में अलग-अलग जन्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement