न्यायिक अधिकारी के सुरक्षाकर्मी को पीटा – उसके सैनिक पुत्र, पत्नी व एक अन्य बेटा भी बुरी तरह घायल – एसकेएमसीएच में हो रहा है पूरे परिवार का इलाज – न्यायिक अधिकारी ने एसकेएमसीएच पहुंच जाना हालमुजफ्फरपुर/सकरा मुजफ्फरपुर में न्यायिक अधिकारी की सुरक्षा में लगे होमगार्ड अनूप लाल राय (50) उसके सैनिक पुत्र अमरेश (22), रमेश (18) व उसकी पत्नी शैल देवी (45) को पट्टीदारों ने शनिवार की सुबह नौ बजे उसके गांव दुबहां में बुरी तरह पीटा. मारपीट की इस घटना में पूरा परिवार बेहोश हो गया. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए सकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सबको इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होने पर न्यायिक अधिकारी रात में करीब साढ़े नौ बजे एसकेएमसीएच पहुंचे और सुरक्षाकर्मी का हाल जाना. साथ ही एसकेएमसीएच की व्यवस्था पर नाराजगी भी जतायी. न्यायिक अधिकारी के ड्राइवर बागीश्वरी सिंह ने बताया कि दो बजे के करीब घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया था, लेकिन उस वक्त कोई भी डाॅक्टर मौजूद नहीं थे. इस वजह से इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. बाद में जाकर स्टाफ नर्साें ने इलाज शुरू किया, लेकिन शाम तक कोई भी डाॅक्टर मौके पर हाल जानने तक नहीं पहुंचे. इस बात को लेकर काफी न्यायिक अधिकारी भी काफी नाराजगी व्यक्त की थी. अनूप लाल राय की बेटी अनीता देवी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने मारपीट की है. सुबह में स्नान कर वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इस बीच पट्टीदार आये और लोहे की राॅड, ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस बीच जब सेना में नौकरी कर रहा अमरेश उन्हें बचाने गये तो उन्होंने उसको भी बुरी तरह मारा पीटा. उसके साथ रमेश व मां शैल देवी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. घटना में दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र भी बुरी तरह घायल बताया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
न्यायिक अधिकारी के सुरक्षाकर्मी को पीटा
न्यायिक अधिकारी के सुरक्षाकर्मी को पीटा – उसके सैनिक पुत्र, पत्नी व एक अन्य बेटा भी बुरी तरह घायल – एसकेएमसीएच में हो रहा है पूरे परिवार का इलाज – न्यायिक अधिकारी ने एसकेएमसीएच पहुंच जाना हालमुजफ्फरपुर/सकरा मुजफ्फरपुर में न्यायिक अधिकारी की सुरक्षा में लगे होमगार्ड अनूप लाल राय (50) उसके सैनिक पुत्र अमरेश (22), […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement