प्रशासनिक मीट का आयोजन एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के सीनेट मीटिंग हाल में किया गया है. इसमें केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इंस्पायर व फिस्ट डिवीजन के सलाहकार सह प्रमुख डॉ ए मुखोपाध्याय शामिल होंगे. वे शुक्रवार को ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच जायेंगे. कार्यक्रम में सभी कॉलेजों के प्राचार्य, विवि के सभी पीजी विभागाध्यक्ष व चारों संकाय के डीन शामिल होंगे. मीट में सभी को फिस्ट योजना के तहत प्रोजेक्ट तैयार करने के टिप्स दिये जायेंगे. वहीं जिन कॉलेजाें व पीजी विभागाें ने अभी तक प्रस्ताव नहीं भेजा है, उन्हें इसके लिए प्रेरित किया जायेगा.
डीएसटी से विवि को चार रिसर्च प्रोजेक्ट मिले हैं, जिसके बाद उत्साह बढ़ा है. विवि के जूलॉजी व गणित विभाग को 50-50 लाख रुपये तथा एलएस कॉलेज व आडीएस कॉलेज को 80-80 लाख रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसके अलावा व्यक्तिगत श्रेणी का 34 लाख रुपये का प्रोजेक्ट बीपीएस कॉलेज के रसायन विभाग की डॉ कल्पना को मिला है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने भी रिसर्च कार्य को बढ़ावा देने की बात कही है. ऐसे में शनिवार को होने वाले प्रशासनिक मीट को लेकर सबकी उम्मीदें बढ़ी हुई हैं.