13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मेंद्र हत्याकांड: बिट्टू ठाकुर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : कांटी कुशी स्टेशन टोला निवासी ठेकेदार धर्मेंद्र हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बिट्टू ठाकुर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टू रैक प्वाइंट पर वर्चस्व के लिए जेल में बंद अपराधी गोलू ठाकुर के इशारे पर धर्मेंद्र की हत्या की बात स्वीकारी है. उसने इस हत्याकांड में शामिल अन्य सहयोगियों व […]

मुजफ्फरपुर : कांटी कुशी स्टेशन टोला निवासी ठेकेदार धर्मेंद्र हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बिट्टू ठाकुर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टू रैक प्वाइंट पर वर्चस्व के लिए जेल में बंद अपराधी गोलू ठाकुर के इशारे पर धर्मेंद्र की हत्या की बात स्वीकारी है. उसने इस हत्याकांड में शामिल अन्य सहयोगियों व साजिशकर्ताओं के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

धर्मेंद्र हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है बिट्टू . ठेकेदार धर्मेंद्र कुमार की गत शनिवार 14 नवंबर को शेरना शिव मंदिर के पास सुबह 5.45 बजे बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया था. इस दौरान पुलिस के साथ हाथापाई से लेकर पुलिस जीप में आग लगाने व एनएच-28 को जाम कर आगजनी की थी. लोग एसएसपी रंजीत मिश्रा को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस मामले में मृतक ठेकेदार धर्मेंद्र के भाई रविरंजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कुशी हरपुर रमणी के बिट्टू कुमार व एक अज्ञात पर गोली मारने व इस हत्याकांड का साजिशकर्ता ठाकुर ढाबा के संचालक शिवपूजन ठाकुर व रंजय कुमार को बताया था. मौके पर पहुंचे एसएसपी ने इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बिट्टू ठाकुर के शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन आक्रोशित लोगों को दिया था.

शेरना-कुशी हरपुर रमणी रोड से हुआ गिरफ्तार . धर्मेंद्र हत्याकांड के दौरान कांटी थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर अवकाश पर थे. एसएसपी रंजीत मिश्रा के आदेश पर वे मंगलवार को थाने में योगदान कर लिया. बिट्टू की गिरफ्तारी उनके लिए चुनौती थी. गुप्तचरों का जाल फैलाया.

बुधवार के अपराह्न उन्हें बिट्टू ठाकुर के घर पर होने की सूचना मिली. थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक मो़ नसीम आलम व पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर ने घेराबंदी की. इसकी सूचना बिट्टू को भी लग गयी. वह वहां से फरार होने की कोशिश किया. इसी क्रम में वह अपने घर कुशी हरपुर रमणी से निकला. लेकिन चारों तरफ से पुलिस ने जाल बिछा रखा था. कुशी -शेरना पथ पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

गोलू को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार हत्याकांड में जेल में बंद गोलू ठाकुर व विवेक नाम के एक व्यक्ति सहित कई लोगों के भी नाम आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी के अलावे भी इस कांड में कई लोगों के साजिश में शामिल होने की बात सामने आयी है. इस मामले में जेल में बंद अपराधी गोलू ठाकुर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इस घटना में शामिल सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें