सुधा ने बाजार में उतारा 4.50 लाख लीटर दूध सामान्य दिनों की अपेक्षा चार गुणा अधिक दूध उतारारविवार को दिया 1.70 लाख लीटर दूध वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ पर्व से पूर्व खरना के दिन सुधा ने दूध की किल्लत को दूर करने की पूरी कोशिश की है. सुधा ने बाजार में 4.50 लाख लीटर दूध उतारने का फैसला किया है. छठ व्रत करने वाले लोगों के साथ-साथ आम ग्राहक भी आसानी से सुधा के काउंटर से दूध की खरीदारी कर सकते हैं. दूध की बिक्री किसी भी हाल में निर्धारित मूल्य पर ही होनी चाहिए. तिमुल के एमडी विजय कुमार ने बताया कि इस पर्व को देखते हुए सभी प्रकार के दूध को एक लीटर के पैक में ही बाजार में उतारा गया है. दूध की कीमत पर निगरानी के कई अधिकारियों को लगाया गया है. वे बाजार की स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे. तिमुल का कहना है कि सामान्य दिनों से चार गुणा अधिक मात्रा में दूध बाजार में दिया गया है. अन्य दिनों में 1.50 से 1.70 लाख लीटर दूध की आपूर्ति होती है. रविवार को बाजार में 1.70 लाख लीटर दूध उतारा गया था. जिसकी जमकर बिक्री हुई. सभी दुकानदारों और काउंटर वालों ने अपना डिमांड भेज दिया था. उनके डिमांड के अनुसार दूध सोमवार को उनके काउंटर उपलब्ध रहेगा. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोगों का कहना है कि पर्व के मौके पर सुधा का दूध महंगा हो जाता है. दुकानदार मनमानी कीमत ग्राहकों से वसूल करते हैं. खुदरा पैसा नहीं रहने और कम दूध आपूर्ति के नाम पर ग्राहकों से पैसा अधिक ऐंठते हैं. सुधा के एमडी का कहना है कि बाजार में दूध की निगरानी के लिए अधिकारियों को दायित्व दिया गया है. जहां तक अधिक कीमत का सवाल है ग्राहक अधिक कीमत किसी भी हाल में नहीं दें. अगर दुकानदार खुला पैसा नहीं हाेने का बहाना बनाते हैं तो खुला पैसा लेकर खुद जायें. इसके बाद भी अगर अधिक कीमत वसूलते हैं तो दुकानदारों का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जायेगा. तिमुल का कहना है गाय का दूध किसानों से तिमुल का मिलना पर्व में बंद हो गया है. इसलिए बाजार में अभी आपूर्ति नहीं हो रही है. पर्व के बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी. आधा लीटर दूध का पैक अभी बाजार में नहीं है. इसलिए लोगों को पर्व तक थोड़ी-बहुत कठिनाई हो सकती है.
Advertisement
सुधा ने बाजार में उतारा 4.50 लाख लीटर दूध
सुधा ने बाजार में उतारा 4.50 लाख लीटर दूध सामान्य दिनों की अपेक्षा चार गुणा अधिक दूध उतारारविवार को दिया 1.70 लाख लीटर दूध वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर छठ पर्व से पूर्व खरना के दिन सुधा ने दूध की किल्लत को दूर करने की पूरी कोशिश की है. सुधा ने बाजार में 4.50 लाख लीटर दूध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement