मुजफ्फरपुर: छठ में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि महानगरों से घर लौटने वाले लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़ है. इसके मद्देनजर रेलवे ने यात्री सुरक्षा को देखते हुए हाइ अलर्ट जारी किया है. जीआरपी व आरपीएफ समेत रेलवे ने अपने सुरक्षा एजेंसियों को चौकस करते हुए मुहर्रम तक अलर्ट रहने को कहा है. महानगरों से आने वाली ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से कड़ी करने का निर्देश दिया गया है.
इसके बाद आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से ट्रेनों में गश्त लगाना शुरू कर दिया है. जंकशन पर वरदी के अलावा सादे लिबास में पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि, प्लेटफॉर्म पर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर सुरक्षा बल पैनी नजर रख सके. रेल एसपी ने सभी जीआरपी थानाध्यक्षों को खुद से जंकशन व ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया है.
भर जाता प्लेटफॉर्म : बुधवार को रेलवे स्टेशन का नजारा अन्य दिनों से अलग था. जंकशन पर बाहर आने वाली अप की गाड़ियां रुकते ही यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ती है. दिल्ली से आने वाली वैशाली, सप्त क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, एक्सप्रेस हो या हावड़ा से मुजफ्फरपुर के रास्ते छपरा तक जानेवाली पूजा स्पेशल. इन सभी गाड़ियां यात्रियों की भीड़ से खचाखच भर कर आयीं. स्टेशन परिसर में यात्रियों को लाउडस्पीकर के जरिये सदिंग्ध व्यक्तियों से बचने की नसीहत दी जा रही थी, ताकि यात्री किसी तरह की घटना का शिकार नहीं हों.