7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका ने बनाया जनहित का प्रस्ताव, पीएम को भेजा

जीविका ने बनाया जनहित का प्रस्ताव, पीएम को भेजा -रेल यात्रा के साथ ही शिक्षा व आवास की सुविधा बढ़ाने की मांग -आम सभा की बैठक में तैयार हुए पांच प्रस्ताव भेंजे केंद्र को: प्रकाश बंधु फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर सामाजिक संगठन जीविका ने रेल यात्रा को बेहतर बनाने के साथ ही शिक्षा व गरीबों […]

जीविका ने बनाया जनहित का प्रस्ताव, पीएम को भेजा -रेल यात्रा के साथ ही शिक्षा व आवास की सुविधा बढ़ाने की मांग -आम सभा की बैठक में तैयार हुए पांच प्रस्ताव भेंजे केंद्र को: प्रकाश बंधु फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर सामाजिक संगठन जीविका ने रेल यात्रा को बेहतर बनाने के साथ ही शिक्षा व गरीबों को आवास के लिए प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री को भेजा है. इसकी प्रति राष्ट्रपति के साथ ही राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को भी भेजी गई है. शनिवार को बावन बीगहा स्थित केंद्रीय कार्यालय पर पदाधिकारियों ने प्रस्ताव के संबंध में जानकारी दी. जीविका के महामंत्री प्रकाश बंधु ने बताया कि आम सभा में पांच प्रस्ताव पास किए गए हैं. इसमें रेल यात्रियों को आरक्षण सहित अन्य सुविधाएं बेहतर करने, मुद्रा बैंक योजना में आर्थिक क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों को शामिल करने, लोकसेवक, जनसेवक व आम जनता के लिए पूरे देश में शिक्षा की एकरूपता लागू करने, स्मार्ट सिटी में चयनित शहरों में शहरी भूमिहीनों को पक्का मकान देने के साथ ही डी बंधोपाध्याय कमेटी के भूमि सुधार संबंधी अनुशंसा को लागू करने की मांग की गई है. श्री बंधु ने कहा कि प्रधानमंत्री को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए आपको ही कुछ करना होगा. जीविका को पूर्ण विश्वास है कि उनके प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगी गंभीरता से विचार करके स्वीकृति दे. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता पं चंद्रकिशोर परासर भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें