मुजफ्फरपुर: वार्ड-7 स्थित गोविंदपुरी के लोग छठ घाट की तैयारी में लगे हैं. छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए पोखर के चारों तरफ सीढ़ी का मरम्मत कार्य चल रहा है. इसके लिए गोविंदपुरी छठ पूजा समिति ने खुद ही पहल की है. सीढ़ी की जजर्र स्थिति को देख मोहल्ले के लोगों ने पहले घाट मरम्मत कराने की योजना बनायी है. वार्ड पार्षद राजा विनीत कुमार के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने आपस में पैसा इकठ्ठा कर निर्माण शुरू करवा दिया. छठ घाट के मरम्मत का काम होता देख मोहल्ले के लोगों ने खुद ही आर्थिक सहयोग किया. पिछले छह दिनों से घाट को तैयार करने में मजदूर लगे हुए हैं.
पार्षद राजा विनीत कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य में अब तक करीब 70 हजार रुपये खर्च हो चुका है. उन्होंने बताया कि बुधवार को घाट का लगभग काम पूरा हो जायेगा. दो दिन बाद छठ पूजा है, इसलिए बाकी बचे काम को छठ बाद पूरा कर लिया जायेगा. इधर, निगम की ओर से पोखर के चारों ओर सफाई काम तेजी से चल रहा है. पंपिंग सेट लगा कर दो दिनों तक पानी खींचा गया है. गोविंदपुरी स्थित पोखर पर करीब 500 परिवार के लोग छठ पूजा करने आते हैं. बुधवार से यहां रोशनी व घाट की सजावट का काम शुरू हो जायेगा.
पुल से पूरब ही हुई सफाई : अखाड़ाघाट में मंगलवार को पुल से पूरब की ओर निगम प्रशासन घाट को तैयार करने में लगा रहा. लोडर से रास्ता बनाया जा रहा था, वहीं मजदूर मिट्टी को बराबर करने में लगे थे. हालांकि इस वर्ष पुल के पूरब की दिशा में कम जगह ही घाट के लिए तैयार हो सका है. अतिक्रमण के कारण दूर तक लोडर जाने की व्यवस्था नहीं है. घाट के पीछे भी कैंप लगाने के लिए कुछ जगह को खाली कराया गया है. निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सफाई काम काम चल रहा है. बुधवार तक सफाई कार्य पूरा कर लिया जायेगा. निगम के सहायक अभियंता संतोष कुमार सिंह व कनीय अभियंता नंद किशोर ओझा मौजूद थे.
घाट पर नहीं हुई पुलिस बल की तैनाती : अखाड़ाघाट पर मंगलवार को भी पुलिस बल की तैनाती नहीं हुई. घाट बेचने वालों पर कड़ी निगरानी के लिए डीएम ने एसएसपी को पुलिस बल को तैनात करने को कहा था. पांच दिन पूर्व अखाड़ाघाट निरीक्षण के दौरान डीएम ने घाट बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.