10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलजीए के तीन नक्सली गिरफ्तार

साहेबगंज के खोरीपाकड़ गांव से हुई गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के खोरीपाकड़ गांव से पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक कट्टा, दस गोलियां, चार नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य व वोट बहिष्कार का परचा बरामद हुआ है. पकड़े गये नक्सलियों […]

साहेबगंज के खोरीपाकड़ गांव से हुई गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के खोरीपाकड़ गांव से पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक कट्टा, दस गोलियां, चार नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य व वोट बहिष्कार का परचा बरामद हुआ है.
पकड़े गये नक्सलियों में बरुराज थाना क्षेत्र के मौना निवासी अमित भगत, जैतपुर थाना क्षेत्र के गिजास निवासी गोपाल भगत व खोरीपाकड़ निवासी अखिलेश कुमार शामिल हैं. अमित भगत पीएलजीए के एरिया कमांडर अनिल राम का खासमखास माना जाता है. दर्जनों नक्सली वारदातों को अंजाम देनेवाले अमित की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी. एसएसपी रंजीत मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया.
एरिया कमांडर की सूचना पर छापेमारी
विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार के लिए कुढ़नी, बरुराज व साहेबगंज में परचा फेंक सनसनी फैला दी थी. पुलिस की जांच में इस मामले में पीएलजीए के एरिया कमांडर अनिल राम का नाम सामने आया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलजीए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. मतगणना के दिन एसएसपी रंजीत मिश्र को अनिल राम के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साहेबगंज क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी.
एसएसपी ने की थी पहल
एरिया कमांडर अनिल राम के साथ ही अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने टीम का गठन किया. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में साहेबगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, देवरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसएसबी व एसटीएफ के अधिकारियों व जवानों की टीम बनायी गयी. टीम ने छापेमारी कर नौ नवंबर की अहले सुबह साहेबगंज के खोरीपाकड़ गांव से तीन नक्सलियों को हथियार समेत धर-दबोचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें