भाई ई त दिल्ली वाला हाल हो गयापार्टियों के कैंप में टेलीविजन पर आंख टिका कर बैठे थे लोग रुझान देख कर बोले, यहां नहीं चला भाजपा का जादू दैनिक उपयोग की चीजों की आसमान छू रही कीमतों पर टिका ध्यानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर स्थित बाजार समिति में अंदर मतगणना चल रहा था. बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. सड़क पर कोई आसानी से नहीं चल रहा था. इस कारण लोग अपनी पार्टियों के कैंप में टेलीविजन पर आंख गड़ा कर बैठे थे. टेलीविजन चैनलों पर स्पष्ट रुझान आने लगे थे. दिन के 2.45 बजे पारू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के कैंप में लोगों की भीड़ लगी थी. महागंठबंधन 70 सीट जीत चुका था. 103 पर आगे चल रहा था. भाजपा 20 सीट जीत कर 44 सीटों पर बढ़त बनाये हुए थी, जबकि और सीटों के रुझान आने बाकी थे. इसे देख कैंप में बैठे रमेश सिंह अपने साथ बैठ कौशल प्रसाद से बोल उठे भाई इ त दिल्ली वाला हाल हो गया. जैसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को बुरी तरह परास्त कर दिया. वैसा ही हाल बिहार विधानसभा चुनाव में हो गया. महागंठबंधन ने राजग का पत्ता ही साफ दिया. रुझान देखने के बाद पारू के ही राम एकबाल सिंह बोले, लोगों ने आम जरूरत की आसमान छू रही कीमतों, महंगाई , लोकसभा चुनाव में किये गये वादों को पूरा नहीं करने के मुद्दे को गंभीरता से लिया. यहां के लोगों ने मुद्दे को पहचाना. पारू के रत्नेश कुमार ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का जादू यहां के लोगों पर नहीं चला. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का बड़बोलापन कोई काम नहीं आया. बिहार के लोगों ने हर बातों पर गंभीरता से ध्यान दिया. नेताओं की लुभाने वाली बोली पर ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर ध्यान दिया. उनके पक्ष में बढ़ चढ़कर मतदान किया. यह राजनीतिक परिपक्वता नहीं तो और क्या है?
BREAKING NEWS
Advertisement
भाई ई त दल्लिी वाला हाल हो गया
भाई ई त दिल्ली वाला हाल हो गयापार्टियों के कैंप में टेलीविजन पर आंख टिका कर बैठे थे लोग रुझान देख कर बोले, यहां नहीं चला भाजपा का जादू दैनिक उपयोग की चीजों की आसमान छू रही कीमतों पर टिका ध्यानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर स्थित बाजार समिति में अंदर मतगणना चल रहा था. बाहर सुरक्षा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement