मुजफ्फरपुर: इस बार इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ ही आप जी भर कर पटाखे भी उड़ा सकते हैं. पटाखा उड़ाने पर न ही धुआं होगा और न ही प्रदूषण का खतरा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बाजार में इस बार ऐसे पटाखे भी आ गये हैं, जिससे प्रदूषण की समस्या दूर हो गयी है.
इस बार बाजार में इको फ्रेंडली पटाखे उतारे गये हैं. इन पटाखों की शहर में धूम मची है. ऐसा नहीं है कि दूसरे पटाखे बिक नहीं रहे हैं. उनकी भी बिक्री हो रही है. मगर लोगों की पहली पसंद इको फ्रेंडली पटाखे ही बने हुए हैं. पटाखा विक्रेता इम्तियाज ने बताया कि यह लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
हाथ में पकड़ जला सकते हैं पटाखे
इको फ्रेंडली पटाखों में कई खूबिया हैं. इन्हें हाथ में पकड़ कर जलाया जा सकता है. धुआं नहीं निकलता बल्कि रंग-बिरंगे कागज की पतंगियां व थरमो कोल फव्वारे के रूप में निकलते हैं. पटाखा खरीदने आयी अन्नू श्रीवास्तव कहती हैं, इको फ्रेंडली पटाखे ही खरीद रहे हैं. तुलिका सिंह ने बताया कि इससे वातावरण दूषित नहीं होता है. यह पटाखे 10 से लेकर 500 रु पए तक की कीमत में उपलब्ध हैं.