लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने दिए निर्देश -कमिश्नर, आइजी, डीआइजी व एसएसपी के साथ की वीसी -मतदान के बाद उपजे आपसी तनाव पर नजर रखने को कहा -मतगणना को लेकर भी हुई चर्चा, रहेगी प्रशासन की पैनी नजर फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदान के बाद शहर से लेकर गांव तक उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच उपजे तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी निगरानी बढ़ा दी है. सोमवार को चीफ सेक्रेटरी ने कमिश्नर अतुल कुमार के साथ ही आइजी पारस नाथ, डीआइजी प्रदीप कुमार मिश्र व एसएसपी रंजीत कुमार के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर निर्देश दिए. मतदान के बाद उपजे हालात की समीक्षा करने के साथ ही चीफ सेक्रेटरी ने हर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा. प्रशासन को चुनाव परिणाम निकलने के बाद माहौल और बिगड़ने का डर है. इसको लेकर चीफ सेक्रेटरी ने पहले से ही सतर्क रहने को कहा है. निर्देश दिया है कि गांवों में हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रखें. कहीं से भी अगर किसी तरह के विवाद या तनाव की सूचना मिले तो अधिकारी उसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे शांत कराएं. अगर शुरू में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो आगे मामला गंभीर रूप ले सकता है. मतगणना को लेकर भी चीफ सेक्रेटरी ने निर्देश दिया. कहा है कि मतगणना के दिन के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर लें. विजयी उम्मीदवारों के जुलूस पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. पहले ही प्रत्याशियों को भी इस संबंध में आगाह कर देना है. साथ ही प्रशासन की नजर इस बात पर भी रहेगी कि विजयी प्रत्याशियों का जुलूस प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के घर के सामने से न गुजरे.
BREAKING NEWS
Advertisement
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने दिए नर्दिेश
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने दिए निर्देश -कमिश्नर, आइजी, डीआइजी व एसएसपी के साथ की वीसी -मतदान के बाद उपजे आपसी तनाव पर नजर रखने को कहा -मतगणना को लेकर भी हुई चर्चा, रहेगी प्रशासन की पैनी नजर फोटो::: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदान के बाद शहर से लेकर गांव तक उम्मीदवारों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement