19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर पांच बजे से पहले इवीएम उपलब्ध करायें

मुजफ्फरपुर : मतदान को लेकर एमआइटी स्थित वाहन कोषांग में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने पीसीसीपी को ब्रीफिंग की, जिसमें डीएम ने कहा कि सभी दल पहले अपनी पूरी टीम को एकत्रित करेंगे और इसके बाद वाहन कोषांग से वाहन लेते हुए बाजार समिति बज्र […]

मुजफ्फरपुर : मतदान को लेकर एमआइटी स्थित वाहन कोषांग में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने पीसीसीपी को ब्रीफिंग की, जिसमें डीएम ने कहा कि सभी दल पहले अपनी पूरी टीम को एकत्रित करेंगे और इसके बाद वाहन कोषांग से वाहन लेते हुए बाजार समिति बज्र गृह कोषांग से इवीएम लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंचेंगे.
जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, वहां के पीसीसीपी को ठहरने के लिए 66 जगहों पर कलस्टर प्वाइंट बनाये गये हैं. वहीं उन्हें रात्रि विश्राम करना है और सुबह संबंधित बीडीओ द्वारा उन्हें निर्धारित स्थल पर सीएपीएफ की सुरक्षा में नियुक्ति स्थल पर पहुंचाया जायेगा. वहीं सामान्य क्षेत्रों के पीसीसीपी को निर्धारित मतदान केंद्रों में से किसी एक मतदान पर रात्रि विश्राम करना है. इन सभी सुबह पांच बजे तक निर्धारित मतदान केंद्रों पर इवीएम उपलब्ध कराना है.
साथ ही इसके लिए रूट का निर्धारण भी किया गया. सभी वाहनों में जीपीएस लगा है ऐसे में उनके भ्रमण की पूरी जानकारी मिलती रहेगी. रवाना से पूर्व इन सभी को आयोग द्वारा निर्धारित राशि का वितरण किया गया, विधान सभावार इसकी व्यवस्था की गई थी. वहीं ब्रीफींग के दौरान कोई परेशानी ना हो इसके लिए कुर्सीयों पर अंकित किया गया था पीसीसीपी नंबर. वहीं सहायक समाहर्ता आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्ता विभागीय जांच सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग रंजना कुमारी, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा सहित कार्मिक कोषांग के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
माइक्रो ऑब्जर्वर काे दिया गया प्रशिक्षण
वहीं सामान्य प्रेक्षकों द्वारा अपने-अपने विधान सभा के माइक्रो ऑब्जर्वर को दिशा निर्देश देते हुए चेकलिस्ट उपलब्ध कराया गया. जिसमें उन्हें मतदान के समय की सूचना सहित अन्य जानकारी अंकित करनी है. प्रेक्षकों ने उन्हें चुनाव के दौरान काम करने के तरीके को पूरी बारीकी के साथ समझाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें