10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित बूथो पर हेलिकॉप्टर व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

नक्सल प्रभावित बूथो पर हेलिकॉप्टर व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानीबूथ लूटेरो को देखते ही गोली मारने का आदेशपोलिंग पार्टिया मतदान केंद्र के लिए रवानाकेंद्रीय बलों ने किया फ्लैग मार्चफोटो अटैचप्रतिनिधि, मीनापुरप्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त […]

नक्सल प्रभावित बूथो पर हेलिकॉप्टर व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानीबूथ लूटेरो को देखते ही गोली मारने का आदेशपोलिंग पार्टिया मतदान केंद्र के लिए रवानाकेंद्रीय बलों ने किया फ्लैग मार्चफोटो अटैचप्रतिनिधि, मीनापुरप्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है. सभी बूथो पर एक-एक दर्जन पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. हेलिकॉप्टर व ड्रोन कैमरे से बूथों की निगरानी की जायेगी. बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिया गया है. मतदान की पूर्व संध्या पर मीनापुर व सिवाइपट्टी थाना क्षेत्रो मे अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. शराब व ताड़ी के दुकानो पर असमाजिक तत्वों को हड़काया भी. मीनापुर में सात सेक्टर बनाये गये है. प्रखंड मुख्यालय में बने पंडाल में शनिवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंडो से आये मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर जाने के पूर्व मतदान सामग्री का वितरण किया गया. मीनापुर में कुल 238 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें नौ आदर्श बूथ बनाये गए है. देर रात तक सभी मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगे. प्रखंड मुख्यालय पर बने पंडाल में ध्वनिविस्तारक यंत्र के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर किसी भी परिस्थिति में पहुंचने का आदेश दिया जा रहा था. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव हेतु सारी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. पैसे बांटने की अफवाह को लेकर प्रशासन परेशान रही. विभिन्न गांवो मे पैसा व दारु बांटने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें