हम तो चले मतदान करने, आप भी चलियेविभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने मतदाताओं से की अपीलजात-पात व धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर दें वोटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमतदान के एक दिन पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान रखने वाले लोगों ने मतदाता जागरूकता के लिए अपने स्तर से पहल की. लोग फोन पर भी एक-दूसरे को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे थे. मुहल्ले में भी लोगों ने अपने आसपास के लोगों से मतदान करने के लिए कहा. लोगों का कहना था कि हम तो चले वोट देने, आप भी दीजिये. यहां प्रस्तुत है ऐसे ही कुछ लोगों से बातचीत.महफूज अहमद आरिफ : मतदान हमारा कर्तव्य है. इसे सभी को समझना चाहिए. हमारा एक-एक वोट कीमती है. इसका प्रयोग होगा तभी हम अच्छे प्रत्याशी का चयन कर पायेंगे. हम सभी इसके महत्व को समझे व मतदान करें. हम लोगों को चुनाव के दिन वोट करने जरूर जाना चाहिए.डॉ भावना : पांच वर्षों में एक बार चुनाव का समय आता है. यही वक्त होता है जब हमें क्षेत्र के विकास के लिए सही प्रतिनिधि के चुनाव का दायित्व मिलता है. हमारा वोट हमारी शक्ति है. हमें इसका प्रयोग निश्चित तौर पर करना चाहिए. साथ ही दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए. हमलोग वोट देकर अपने लोकतंत्र को सुरक्षित रख सकते हैं. डॉ हमी दी : मतदान लोकतंत्र की आत्मा है. हम सभी जब अपने मत का प्रयोग करेंगे तो लोकतंत्र की आत्मा मजबूत होगी. हमारा वोट समाज का भाग्य बदल सकता है. इसका प्रयोग हमें जरूर करना चाहिए. एक जिम्मेवार नागरिक की तरह हमलोग मतदान करें, सब लोगों से यही निवेदन है.अली अहमद मंजर : हाल के वर्षों में लोग मतदान से विमुख हुए हैं. इसका खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ता है. हम सभी को जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करना चाहिए. अच्छे प्रत्याशी के चयन के लिए यह जरूरी है. हमारा मत ही समाज व क्षेत्र की किस्मत बदल सकता है.डॉ रंजना सरकार : मतदान हम सभी का अधिकार है. इसका प्रयोग होना चाहिए. चाहे कितना भी जरूरी काम हो, हम सभी मतदान के लिए बूथ तक जायें. निर्भीक होकर मतदान करें. अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट करें. तभी एक अच्छा प्रत्याशी हमारे क्षेत्र को मिलेगा. बहुमत से होने वाला चुनाव क्षेत्र की तकदीर बदल सकता है.डॉ राजीव कुमार : मतदान हम सभी के लिए जरूरी है. एक जिम्मेवार नागरिक होने का फर्ज भी यही है. हमलोग बिना डरे, बिना किसी के बहकावे में आये, अपना मत दें. क्षेत्र के विकास के लिए यह जरूरी है. एक अच्छे प्रत्याशी के चुनाव से ही हमारा सपना सच हो सकता है. इसके लिए हमलोगों को सबसे पहले वोट देने निकलना चाहिए.डॉ विजय कुमार : मतदान के प्रति जागरूकता जरूरी है. लोगों को पता नहीं होता कि उनका एक-एक मत कितना कीमती है. हमें निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए. तभी हमारा विकास का सपना पूरा होगा. लोगों को अपना दायित्व समझते हुए अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट देना चाहिए. डॉ इंदु सिन्हा : हमारा वोट हमारी पहचान है. मतदान में हमें अपनी पहचान बनाये रखनी चाहिए. हमारे वोट से ही बेहतर प्रत्याशी का चयन हो सकता है. हम सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने अधिकार को भूले नहीं. हम सभी का यह दायित्व है कि बूथ तक पहुंच कर अपना वोट गिराये.डॉ फणीश चंद्र : मतदान के दिन यह संकल्प लें कि हम खुद भी मतदान करेंगे व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. मतदान हमारा अधिकार है. इसका प्रयोग करेंगे तो हम अपनी पसंद के प्रत्याशी को जीत दिला सकते हैं. सभी लोगों को इस यज्ञ में आगे आना चाहिए. हमलोग ब्रह्मा कुमारी संस्थान से यही अपील कर रहे हैं.राजीव कुमार मेहता : मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. व्यक्तिगत स्तर पर हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. बूथ पर प्रत्येक आदमी दूसरे मतदाता को भी साथ ले जाये. इससे हमारा लोकतंत्र का उद्देश्य पूरा होगा. साथ ही बहुमत से किसी प्रत्याशी का चयन भी होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
हम तो चले मतदान करने, आप भी चलिये
हम तो चले मतदान करने, आप भी चलियेविभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने मतदाताओं से की अपीलजात-पात व धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर दें वोटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमतदान के एक दिन पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान रखने वाले लोगों ने मतदाता जागरूकता के लिए अपने स्तर से पहल की. लोग फोन पर भी एक-दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement