मुख्यालय से निर्देश मिलते ही बच्चों को पड़ेगी पोलियो की सूईजिला स्तर पर वैक्सीन देने की हुई तैयारी, आशा व आंगनबाड़ी सेविका करेगी सहयोगमुजफ्फरपुर . बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए नवंबर से पोलियो का इंजेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले से माइक्रोप्लान मांगा है. यह इंजेक्शन 14 सप्ताह से लेकर एक वर्ष के बच्चे को दिया जाना है. पोलियो के तीसरे ओरल खुराक के साथ ही बच्चों को इंजेक्शन भी पड़ेगा. इसके बाद उन्हें दुबारा यह इंजेक्शन नहीं देना है. जिला स्तर पर इसकी तैयारी की जा चुकी है. साथ ही कर्मियों को इंजेक्शन दिये जाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. माना जा रहा है कि इस वैक्सीन के बाद बच्चों को पोलियो खुराक की जरूरत नहीं पड़ेगी.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अक्टूबर माह निर्धारित किया गया था, लेकिन तिथि तय नहीं होने के कारण जिले में अभियान नहीं चला. हालांकि नवंबर में दिशा निर्देश मिलते ही पोलियो वैक्सीन शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. आशा व आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से 14 सप्ताह से लेकर एक वर्ष तक के बच्चों की पहचान की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों व पीएचसी में पोलियो का वैक्सीन देने की व्यवस्था होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुख्यालय से नर्दिेश मिलते ही बच्चों को पड़ेगी पोलियो की सूई
मुख्यालय से निर्देश मिलते ही बच्चों को पड़ेगी पोलियो की सूईजिला स्तर पर वैक्सीन देने की हुई तैयारी, आशा व आंगनबाड़ी सेविका करेगी सहयोगमुजफ्फरपुर . बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए नवंबर से पोलियो का इंजेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले से माइक्रोप्लान मांगा है. यह इंजेक्शन 14 सप्ताह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement