7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइओ कार्यालय की लापरवाही से उलझा वेतन भुगतान

बीइओ कार्यालय की लापरवाही से उलझा वेतन भुगतान संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यालयों द्वारा समय पर पूर्व प्राप्ति रसीद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उपलब्ध नहीं कराये जाने से आवंटन रहने के बावजूद दुर्गा पूजा में भी नियोजित शिक्षकों को बकाये मानदेय का भुगतान नहीं हो सका. मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के […]

बीइओ कार्यालय की लापरवाही से उलझा वेतन भुगतान संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यालयों द्वारा समय पर पूर्व प्राप्ति रसीद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उपलब्ध नहीं कराये जाने से आवंटन रहने के बावजूद दुर्गा पूजा में भी नियोजित शिक्षकों को बकाये मानदेय का भुगतान नहीं हो सका. मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह, उप प्रधान सचिव भूप नारायण पांडेय, अंचल सचिव कुढ़नी रघुवंश प्रसाद सिंह व नगर क्षेत्र के राजीव कुमार ने इस पर नाराजगी जाहिर की. शिक्षक नेताओं ने बताया कि पूर्व प्राप्ति रसीद प्रखंड कार्यालयों से प्राप्त होने के बाद ही शिक्षकों के मानदेय की राशि उनके खाते में जाना संभव हो सकेगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने सभी अंचल सचिवों को निर्देश दिया है कि अविलंब अपने प्रखंड से पूर्व प्राप्ति रसीद भिजवाने की व्यवस्था करें ताकि पर्व के पूर्व शिक्षकों के मानदेय का भुगतान हो सके. जिला संघ का कहना है कि हमारे हर संभव प्रयास के बावजूद कार्यालय के लिपिकों एवं कोषागार कर्मियों के चुनाव में प्रतिनियुक्त होने के कारण आवंटन की विमुक्ति संभव नहीं हो पा रही है. संघ का कहना है कि निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के खाते में राशि भेज दिये जाने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में पदस्थापित प्रधानाध्यापक व स्नातक शिक्षकों के दो माह का वेतन भुगतान हो चुका है. संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को चेतावनी दी है कि चाहे प्रखंड कार्यालय से पूर्व प्राप्ति रसीद मंगाना हो या जिला पदाधिकारी से मिलना हो, हर हाल में पर्व पूर्व भुगतान कराने की व्यवस्था की जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें