30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिन पहले ही बनी थी लूट की योजना

दस दिन पहले ही बनी थी लूट की योजनामुजफ्फरपुर. भगवानपुर में कैशमैन से लूट की योजना अपराधियों ने दस दिन पूर्व बनायी थी. अपराधियों को सूचना थी कि कैशमैन के पास 20 लाख से अधिक रुपये रहते हैं. इसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में लग गये. इसी दौरान सदर थाना पुलिस […]

दस दिन पहले ही बनी थी लूट की योजनामुजफ्फरपुर. भगवानपुर में कैशमैन से लूट की योजना अपराधियों ने दस दिन पूर्व बनायी थी. अपराधियों को सूचना थी कि कैशमैन के पास 20 लाख से अधिक रुपये रहते हैं. इसके बाद अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में लग गये. इसी दौरान सदर थाना पुलिस ने श्रमजीवी नगर में हुई डकैती को लेकर हो रही छापेमारी के दौरान एक अपराधी को बाइक के साथ पकड़ लिया. इसके पकड़े जाने के बाद अपराधियों ने आनन-फानन में घटना को अंजाम दे डाला. अपराधी कैशमैन से 1.89 लाख रुपये ही लूटने में सफल रहे. पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिये अपराधियों ने इस बात कि जानकारी पूछताछ के दौरान पुलिस के आला अधिकारी को दी है. जानकारी के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. तस्वीर से स्केच तैयार अपराधियों का स्क्रैच तैयार किया जा रहा है. सीसीटीवी फूटेज में गोलीबारी करते व भागते अपराधी देखे गये हैं. उसका स्केच तैयार किया जा रहा है. एक से दो दिन के अंदर अपराधियों का स्केच तैयार कर लिया जायेगा. पुलिस सूत्रों की माने तो सीसीटीवी फूटेज में जिन अपराधियों को देखा गया है. वह रूपपताही के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. इससे पहले भी इन अपराधियों ने रंगदारी व लूट जैसी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. सिटी एसपी आनंद कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. अनुसंधान प्रभावित न हो इसके लिये उनके नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. स्केच भी तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें