साइबर कैफे संचालक से मांगी रंगदारीसोने की चेन छीनी व काउंटर से पांच हजार रुपये निकालाचक्कर चौक के निकट मैदान जाने वाली रोड की घटना जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा के अभय ने करायी प्राथमिकी सीआइएसएफ के ऑनलाइन आवेदन का पैसा मांगने पर हुआ विवाद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर मैदान रोड में साइबर कैफे संचालक से रंगदारी मांगने, सोने की चेन छीनने व काउंटर से पांच हजार रुपये जबरन निकालने का मामला सामने आया है. इस बाबत साइबर कैफे संचालक अभय राज ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर जिलानी परमेश्वर झा के पुत्र आदित्य कुमार झा को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सरैया थाना के जैतपुर के पोखरैरा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र अभय राज ने प्राथमिकी में बताया है कि उनका चक्कर मैदान रोड में अपना सेवा केंद्र नाम से साइबर कैफे है. साइबर कैफे में सात अक्तूबर की शाम बैठा था. इसी दौरान आरोपित वहां अाया. उसने कहा, सीआएसएफ का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन करने के बाद फॉर्म भरने का चार्ज 50 रुपये व फीस समेत 568.40 रुपये आरोपित से मंगा. पैसे मांगते ही वह धमकी देने लगा. उसने कहा, पैसा मांगने की हिम्मत कैसे हुई. यहां मुझसे किसी काम के लिए कोई दुकानदार पैसा नहीं मांगता है. साइबर कैफे चलाना है तो हर माह दो हजार रुपये देना होगा. पैसा नहीं दिया तो साइबर कैफे को बंद करा देंगे. फिर भी पैसे मांगने की कोशिश की. इस पर वह गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. इसके बाद मेरे गले से सोने की चेन छीन ली. काउंटर में रखे पांच हजार भी रुपये निकाल लिया और वहां से भाग निकला. उसने घटना के बारे में अपने पिता सुरेश सिंह को जानकारी दी. वे किसी काम को लेकर जिले से बाहर गये हुए थे. पिता जी जब मुजफ्फरपुर आये तो आरोपित के घर जाकर लड़के से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसके घर पर कोई नहीं था.
Advertisement
साइबर कैफे संचालक से मांगी रंगदारी
साइबर कैफे संचालक से मांगी रंगदारीसोने की चेन छीनी व काउंटर से पांच हजार रुपये निकालाचक्कर चौक के निकट मैदान जाने वाली रोड की घटना जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा के अभय ने करायी प्राथमिकी सीआइएसएफ के ऑनलाइन आवेदन का पैसा मांगने पर हुआ विवाद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर मैदान रोड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement