वेतन निर्धारण में जिले की प्रगति शून्य -प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक में भेजी गयी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों के वेतन निर्धारण के मामले में मुजफ्फरपुर की प्रगति कई दिनों बाद भी शून्य है, जबकि सरकार व विभागीय अधिकारी दुर्गा पूजा से पहले नया वेतनमान देने का दावा कर रहे हैं. गुरुवार को पटना में प्रधान सचिव ने राज्य के सभी जिलों के वेतन निर्धारण की समीक्षा की, जिसमें जिले से शून्य प्रगति की रिपोर्ट भेजी गयी. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बीइओ के माध्यम से वेतन निर्धारण की पत्रावली आनी है. सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि तत्काल शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दें. वेतन निर्धारण की प्रक्रिया कई दिनों से चल रही है. प्रधान सचिव के निर्देश पर जिला व प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है. प्रखंड स्तर पर शिक्षकों का वेतन निर्धारण कर पत्रावली डीपीओ स्थापना कार्यालय में भेजनी है. अभी तक किसी प्रखंड से वेतन निर्धारण के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं मिल सकी है. विभागीय लोगों का कहना है कि कुछ जगहों से रिपोर्ट मिली है, लेकिन उसमें शिक्षक की सेवा पुस्तिका या अन्य महत्वपूर्ण कागजात ही नहीं है. डीपीओ श्री सिन्हा ने बताया कि वेतन निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही वेतन भुगतान भी किया जाएगा. इसके लिए सभी बीइओ को निर्देश दिये गये है.
Advertisement
वेतन नर्धिारण में जिले की प्रगति शून्य
वेतन निर्धारण में जिले की प्रगति शून्य -प्रधान सचिव की समीक्षा बैठक में भेजी गयी रिपोर्ट संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों के वेतन निर्धारण के मामले में मुजफ्फरपुर की प्रगति कई दिनों बाद भी शून्य है, जबकि सरकार व विभागीय अधिकारी दुर्गा पूजा से पहले नया वेतनमान देने का दावा कर रहे हैं. गुरुवार को पटना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement