मुजफ्फरपुर: दरभंगा व समस्तीपुर जिले के अपराधी शहर में अपना पाव जमाना चाह रहे है. चेन लूट व गोलीबारी मामले की छानबीन के दौरान इन दोनों जिलों के अपराधी द्वारा दिये जा रहे घटना की बात सामने आयी है. पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के हुलिया पता नहीं चलने के कारण उनकी गिरफ्तारी में परेशानी आ रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये दरभंगा व समस्तीपुर एसपी से भी संपर्क साधा जा रहा है.
इधर एक माह पहले पूसा के बैनी से पकड़ाया सूरज कुमार ने भी बताया था कि वह घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से निकल जाता था. सूरज से पूछताछ में यह बात भी सामने आयी थी कि लूट व गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद फोरलेन से वह अपने जिले में प्रवेश कर जाता था. इन घटनाओं में संलिप्त अब तक जो घटना हुई है. उसमें पल्सर बाइक सवार जो दो युवक द्वारा घटना को अंजाम देने की बात लूट के शिकार हुए पीड़ितों ने दिया है. वह दोनों युवक दरभंगा के बताये गये है.
मिठनपुरा में हुए लूट की शिकार अनिता देवी, अखाड़ाघाट की रुबी कुमारी, क्लब रोड की रेखा देवी, लीलावती, पटियास की गुड़िया कुमारी, गन्नीपुर की कंचन कुमारी, नगर थाना के अखाड़ाघाट की मीना कुमारी, माड़ीपुर चौक के समीप आशा देवी, भगवानपुर स्थित परफेक्ट ऑटो इंजीनियरिंग के मालिक मो इरफान, नगर थाना के पुरानी बाजार में पंकज कुमार, ब्रहपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर से दिव्या से पर्स लूट, नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नाका के समीप चॉकलेट व्यवासायी को गोली मार कर जो लूट हुई है, इन सभी मामलों में इन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी है.