15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड नहीं तो वोट नहीं, मामला वार्ड 17 का

रोड नहीं तो वोट नहीं, मामला वार्ड 17 काफोटो 20, 21, 22संवाददाता, मुजफ्फरपुर वार्ड 17, रोड नंबर दो के लोगों ने स्थानीय जन समस्याओं को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया. मुहल्ला विकास समिति न्यू कॉलोनी बालूघाट रोड नंबर दो वार्ड 17 के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और निर्णय लिया कि अब रोड नहीं तो वोट […]

रोड नहीं तो वोट नहीं, मामला वार्ड 17 काफोटो 20, 21, 22संवाददाता, मुजफ्फरपुर वार्ड 17, रोड नंबर दो के लोगों ने स्थानीय जन समस्याओं को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया. मुहल्ला विकास समिति न्यू कॉलोनी बालूघाट रोड नंबर दो वार्ड 17 के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और निर्णय लिया कि अब रोड नहीं तो वोट नहीं. मोहल्ले में करीब डेढ़ सौ वोटर हैं जो इस बार वोट का बहिष्कार करेंगे. समिति के अध्यक्ष राजेश राम सहित स्थानीय लोगों ने एक स्वर में कहा कि सरकार व स्थानीय जन प्रतिनिधि के झूठे वादे व आश्वासन के कारण आज यह धरना प्रदर्शन किया गया. हमलोग इस समस्याओं को लेकर कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन हमारी किसी ने सुधी नहीं ली तो अंत में हारकर हमें यह रास्ता अख्तियार करना पड़ा. मोहल्ले के मुख्य रास्ते की स्थिति इतनी बदत्तर है कि यहां हमेशा पानी जमा रहता है और कचरे का ढेर रहता है. जबकि यह रास्ता बालूघाट से सीधे बनारस बैंक चौक जाता है. प्रदर्शन करने वालों में मुन्ना कुमार, कृष्ण देव प्रसाद, नीलम कुमारी, उर्मिला देवी, उषा देवी, कल्लु कुमार सहित दर्जनों मोहल्लावासी मौजूद थे. मांग- गली में पक्की सड़क व नाला निर्माण, जल जमाव से मुक्ति- वेपर लाइट की मरम्मत, नियमित रख रखाव की व्यवस्था, कूड़ा कचरा का नियमित उठाव व कूड़ेदान की व्यवस्था- सार्वजनिक चापाकल, नल, चबुतरा, शौचालय- मच्छर से बचाव के लिए नियमित किटनाशक दवाओं का छिड़काव- बिजली के जर्जर पोल व तार को बदला जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें