मुजफ्फरपुर: जदयू महिला प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जूरन छपरा स्थित बसंत बिहार होटल में सोमवार को किया गया है. इसका उद्देश्य सरकार द्बारा महिला सशक्तीकरण के लिए किये जा रहे कार्य को गांव व कस्बों तक पहुंचाना है. इसके लिए पंचायत से प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जागृत किया जायेगा. खास कर गरीब तबके की महिलाओं को अपने अधिकार के बारे में बताने की पहल की जायेगी. यह जानकारी प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जानकी श्रीवास्तव ने जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ गायत्री पटेल करेंगी. सम्मेलन का उद्घाटन सांसद आरसीपी सिन्हा करेंगे. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष उषा सिन्हा सम्मेलन को संबोधित करेंगी. इस अवसर पर डॉ गायत्री पटेल, प्रदेश सचिव प्रो संगीता, महानगर अध्यक्ष किरण देवी महतो व सुनीता ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थी.
इधर, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में कृषि रोड मैप का लाभ किसानों तक पहुंचाने के तौर तरीकों पर विस्तार से चर्चा होगी. बिचौलिये पर लगाम लगाने के लिए कार्यकर्ताओं को किसानों को जागरूक करने का आह्वान किया जायेगा.