मुजफ्फरपुर: बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व जीवन ज्योति कला केंद्र के सचिव संजय भाई शारीरिक प्रताड़ना के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन पर जूरन छपरा की रहने वाली युवती कविता (काल्पनिक नाम) ने मानसिक प्रताड़ना के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि वह भगवानपुर स्थित जीवन ज्योति कला केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर सह कैशियर का काम करती है. छह माह से वह कार्य कर रही है. उसके पति भी उसी एनजीओ में कार्यरत है. शुक्रवार को नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार सदर थाने पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
वहीं, पीड़िता को फोन कर बयान दर्ज कराने को कहा. लेकिन, पीड़िता ने घर पर डीएसपी को बयान देने से इनकार करते हुए शनिवार को खुद उनके कार्यालय में उपस्थित होने की बात कही.
कर्मचारियों से होगी पूछताछ
डीएसपी का कहना है कि शनिवार को कविता के बयान के बाद एनजीओ कार्यालय जाकर पूरे मामले की छानबीन की जायेगी. एनजीओ में कार्यरत अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जायेगी. इधर, संजय भाई का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व कविता पर 40 हजार रुपये के गबन का आरोप लगा था. जांच में मामला सत्य पाया गया. साजिश के तहत उन पर आरोप लगाया गया है.
बैठक में नहीं पहुंचे संजय
शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के बैठक में अध्यक्ष संजय भाई नहीं पहुंचे. बताया जाता है कि यूपी के युवती की समिति के समक्ष पेशी थी. इधर, शारीरिक प्रताड़ना मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनके पद पर भी संकट छा सकता है.