15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर:रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल गाड़िया शुरू किया है. रेल यात्री लंबी दूरी के साथ-साथ छोटे सफर में भी लाभ ले सकते हैं. पूर्व मध्य रेलवे का कहना है कि गाड़ी नंबर 04912 सरहिंद-सहरसा पूजा स्पेशल (वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर) से काफी यात्रियों को लाभ मिलेगा. सरहिन्द-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन सरहिन्द […]

मुजफ्फरपुर:रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल गाड़िया शुरू किया है. रेल यात्री लंबी दूरी के साथ-साथ छोटे सफर में भी लाभ ले सकते हैं.

पूर्व मध्य रेलवे का कहना है कि गाड़ी नंबर 04912 सरहिंद-सहरसा पूजा स्पेशल (वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर) से काफी यात्रियों को लाभ मिलेगा. सरहिन्द-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन सरहिन्द से 12़15 बजे खुलकर 13़ 20 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी सहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट, गोंडा, गोरखपुर, सीवान होते हुए अगले दिन 08़ 20 बजे छपरा, 09़ 28 बजे सोनपुर, 09़ 45 बजे हाजीपुर, 10़ 45 बजे मुजफ्फरपुर, 11़ 45 बजे समस्तीपुर, 12़ 28 बजे हसनपुर रोड, 13़ 00 बजे खगड़िया व 14़ 15 बजे सहरसा पहुंचेगी.

गाड़ी नंबर 04911 सहरसा-अम्बाला कैंट पूजा स्पेषल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर) वापसी में यह गाड़ी सहरसा-अंबाला कैंट पूजा स्पेशल ट्रेन सहरसा से 16़15 बजे खुलकर, 17़ 40 बजे खगड़िया, 18़ 40 बजे हसनपुर रोड, 20़ 15 बजे समस्तीपुर, 21़ 10 बजे मुजफ्फरपुर, 22़ 05 बजे हाजीपुर व 22़20 बजे सोनपुर पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर कैंट, मुरादाबाद, सहारनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 23़ 00 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 16 व एसएलआरक के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें