7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक में 738 पदों पर होगी भर्ती

मुजफ्फरपुर : बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर संवारने की सोच रहे है उनके लिए खुशखबरी है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) चालू वित्तीय वर्ष में 738 नये अधिकारी व कर्मी की सीधी भर्ती करने जा रहा. जो आइबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से होगी. इसमें स्केल थ्री के 8, स्केल टू के 123, स्केल […]

मुजफ्फरपुर : बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर संवारने की सोच रहे है उनके लिए खुशखबरी है. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) चालू वित्तीय वर्ष में 738 नये अधिकारी व कर्मी की सीधी भर्ती करने जा रहा. जो आइबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से होगी. इसमें स्केल थ्री के 8, स्केल टू के 123, स्केल वन के 115 अधिकारी तथा 492 ऑफिस असिसटेंट शामिल है. उक्त जानकारी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष बीएस हरि लाल ने शनिवार को दी.
अध्यक्ष ने बताया की मुंबई में हुई बोर्ड की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई. इससे बैंकों में कर्मियों की संख्या बढ़ेगी जिन शाखाओं में कर्मियों की कमी है वह पूरी होगी. जिसका सीधा लाभ बैंक के ग्राहक व बैंकर दोनों को मिलेगा. ग्राहक सेवा और बेहतर होगी इससे बैंक का और विस्तार होगा.
उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त चालू वित्तीय वर्ष में 746 अधिकारियों की प्रोन्नति होगी. जो इंटरनल परीक्षा के तहत की जायेगी. इसकी भी अनुमति बोर्ड से मिल गई है. इसमें स्केल फोर में 24, स्केल थ्री में 74, स्केल टू में 369, स्केल वन में 115 तथा 164 ऑफिस असिसटेंट में प्रोन्नति होगी. पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें