मुजफ्फरपुर : शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस गैंग के डर से सुबह, शाम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पुलिस द्वारा इस गैंग का उद्भेदन नहीं किये जाने से आये दिन लोग लूट व छिनतई का शिकार हो रहे हैं. डेंजर जोन बन चुके मोतीझील पुल पर रविवार की रात बाइकर्स गैंग ने गन्नीपुर निवासी कविता सिंह का पर्स झपट छीन लिया. कविता सिंह अपने पति प्रवीण कुमार सिंह के साथ शॉपिंग कर घर लौट रही थी. प्रवीण ने नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गन्नीपुर के चतुर्भुज ठाकुर मार्ग निवासी निजी स्कूल संचालक प्रवीण कुमार सिंह रविवार की शाम अपनी पत्नी कविता सिंह के साथ मॉल में शॉपिंग करने निकले थे. शॉपिंग के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वे बाइक से कविता सिंह के साथ अपने घर लौट रहे थे. मोतीझील ओवरब्रिज के गोलंबर के पहले बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आये और कविता सिंह का पर्स छीनकर भाग गये. प्रवीण ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. पर्स में नगद 45 सौ रुपये व दो कीमती मोबाइल थे.
इसके पूर्व भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
मोतीझील ओवरब्रिज पर प्रवीण कुमार के साथ बाइकर्स गिरोह द्वारा की गयी छिन्तई की यह पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व 4 जुलाई को किरण देवी की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली थी. चार जुन को ठिकेदार राजू जयसवाल की पत्नी आभा जयसवाल की चेन लूटेरों ने पिस्तौल के बल पर लूट ली. अगले ही दिन पांच जून को एरिया मैनेजर विकास कुमार को पिस्तौल दिखाकर उनकी भी चेन छीन ली. एमडीडीएम काॅलेज की प्रोफेसर डॉ़ पूनम सिंहा की चेन 6 जून को प्रोफेसर डा़ॅ पूनम सिंहा की चेन बाईकर्स गैंग ने इसी ओवरब्रिज पर छीन ली थी. इन सभी मामलों की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज है.