19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी का रौब दिखा पांच हजार वसूले

मुजफ्फरपुर: पुलिसवालों की महिमा भी अपरंपार है. विवाद आंगन का था, लेकिन देखते ही देखते उसे हाइ प्रोफाइल बना डाला और एक पक्ष से पांच हजार ऐठ लिये. मामला करजना थाने से जुड़ा है. आरोप जमादार भीम सिंह पर लगा है कि उन्होंने एसपी का रौब दिखा कर अरविंद कुमार से पांच हजार ऐठ लिये. […]

मुजफ्फरपुर: पुलिसवालों की महिमा भी अपरंपार है. विवाद आंगन का था, लेकिन देखते ही देखते उसे हाइ प्रोफाइल बना डाला और एक पक्ष से पांच हजार ऐठ लिये. मामला करजना थाने से जुड़ा है.

आरोप जमादार भीम सिंह पर लगा है कि उन्होंने एसपी का रौब दिखा कर अरविंद कुमार से पांच हजार ऐठ लिये. हालांकि बाद में सामाजिक दबाव के चलते भीम सिंह ने रुपये वापस कर दिये, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा. ग्रामीण एसएसपी के जनता दरबार पहुंच गये. अब एसएसपी ने जमादार पर जांच के आदेश दे दिये हैं.

हुआ यूं कि 20 अगस्त को गवसरा बंगरी के अजीत कुमार व अरुण कुमार के बीच आंगन को लेकर विवाद हुआ. इसे सुलझाने का प्रयास ही चल रहा था. इसी बीच अजीत कुमार ने थाने में आवेदन दे दिया. आवेदन जमादार भीम सिंह को मिला, तो उन्होंने अरुण कुमार के बेटे अरविंद को थाने पर बुला लिया और उसे हाजत में बंद कर दिया. ये सब बिना मामला दर्ज किये ही जमादार ने किया. इसके बाद अपने एक परिचित को स्कार्पियो गाड़ी से थाने बुलाया. अरविंद को बताया कि एसपी साहब है. इन्हीं से मामला फरिया लो, नहीं तो जेल जाओगे, तो जिंदगी बरबाद हो जायेगी.
उसने अरविंद से बीस हजार रुपयों की मांग की. इस पर अरविंद ने पांच हजार की व्यवस्था कर जमादार को दिया, तो वह हाजत से छूट सका. इसकी जानकारी उसे ग्रामीणों को दी, तो सब लोगों ने थानाध्यक्ष से इसकी शिकायत की. इसके बाद थानाध्यक्ष ने जमादार से रुपये वापस करवाये और भविष्य में ऐसा नहीं करने को कहा, लेकिन अब मामला एसएसपी के जनता दरबार में पहुंच चुका है. गांव के सकलदेव यादव, दिनेश यादव व संजय यादव ने इसकी शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें