Advertisement
जजेज कॉलोनी. कूड़ा व जलजमाव से बजबजा रहा, अधिकारियों की नहीं सुनता निगम
मुजफ्फरपुर: नगर निगम कार्यालय से ठीक सटे जूडिशियरी मजिस्ट्रेट कॉलोनी की सफाई पंदरह दिनों ठप है. कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है. सड़क व कैंपस में बड़े जंगल-झाड़ निकल आये हैं. नाला भी जाम हो गया है. इस कारण न्यायिक पदाधिकारियों के कैंपस में बारिश का पानी घुस रहा है, लेकिन चंद कदम […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम कार्यालय से ठीक सटे जूडिशियरी मजिस्ट्रेट कॉलोनी की सफाई पंदरह दिनों ठप है. कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है. सड़क व कैंपस में बड़े जंगल-झाड़ निकल आये हैं. नाला भी जाम हो गया है.
इस कारण न्यायिक पदाधिकारियों के कैंपस में बारिश का पानी घुस रहा है, लेकिन चंद कदम की दूरी पर बैठने वाले निगम अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है. कॉलोनी में रहने वाले न्यायिक पदाधिकारी नगर निगम को बार-बार फोन कर इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन निगम के कुछ ऐसे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी हैं जो शिकायत को दबा चुपचाप बैठे हैं.
हालांकि, सोमवार को जब कॉलोनी में तैनात सुरक्षा गार्ड इसकी शिकायत लेकर पहुंचा, तब निगम प्रशासन की नींद खुली. आनन-फानन में नगर निगम के कर्मचारियों की एक टीम कॉलोनी पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement