13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापा

मुजफ्फरपुर: प्रिंस हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है. पुलिस मंगलवार को हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सिकंदरपुर के न्यू कॉलोनी, पंकज मार्केट शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के कमरों की सघन तलाशी भी ली. पुलिस इस […]

मुजफ्फरपुर: प्रिंस हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है. पुलिस मंगलवार को हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सिकंदरपुर के न्यू कॉलोनी, पंकज मार्केट शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के कमरों की सघन तलाशी भी ली.

पुलिस इस मामले में नामजद अभियुक्त चंदन यादव व सन्नी कुमार व नागेन्द्र साह को गिरफ्तार कर चुकी है. चंदन व सन्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं नागेन्द्र साह इलाजरत है.

कार्रवाई तेज. प्रिंस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त सूरज के परिजनों ने उसे आत्मसमर्पण कराने का आश्वासन नगर थाना पुलिस को दिया था. पुलिस शुक्रवार से ही सूरज को आत्मसमर्पण कराने के फिराक में थी, लेकिन सोमवार तक सूरज ने न्यायालय या थाने पर आत्मसमर्पण नहीं किया.

सूरज को आत्मसमर्पण कराने में विफल नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व जांच पदाधिकारी नसीम अहमद ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्णय लिया. इसके बाद मंगलवार को सुबह 11 बजे जांच पदाधिकारी नसीम अहमद एकाएक सिकंदरपुर न्यू एरिया स्थित कुंदन के घर तलाशी व छापेमारी शुरू की. इसके बाद पुलिस दीपक कुमार, प्रमोद कुमार महतो, दीनानाथ महतो के घर पर छापेमारी की. पुलिस गिरफ्तार चंदन यादव के घर की भी तलाशी ली.

इन अभियुक्तों की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी. प्रिंस हत्याकांड में सूरज कुमार के अलावे दीनानाथ महतो, कुंदन कुमार,दीपक कुमार, प्रमोद कुमार महतो, चंदन यादव, सन्नी कुमार व नागेन्द्र महतो नामजद अभियुक्त हैं. नगर थाना पुलिस ने इनमें से मात्र तीन अभियुक्त चंदन यादव व सन्नी व नागेन्द्र साह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. सन्नी व नागेन्द्र साह को पुलिस ने उसके घर से शुक्रवार को ही हिरासत में ले लिया था. तब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. प्रिंस के भाई मो. वसीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए सन्नी को जेल भेजा दिया था. पुलिस इस मामले के अभियुक्त सूरज,दीपक कुमार व प्रमोद कुमार महतो की गिरफ्तारी के लिए जाल जरूर बिछाया था. लेकिन इनकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
चंदन के घर के पास मिली थी प्रिंस की लाश
बुधवार की रात हत्या के बाद प्रिंस की लाश चंदन के घर के नीचे ही सिकंदरपुर के न्यू कॉलोनी में मिली थी. प्रिंस के मोबाइल पर हत्या के पूर्व चंदन का अंतिम कॉल आया था. चंदन के कॉल पर ही प्रिंस अपने घर से बाहर निकला था. इस कांड में नामजद चंदन कुमार, सूरज, कुंदन,दीनानाथ, प्रमोद महतो व दीपक के मोबाइल लोकेशन घटना के समय एक ही जगह सिकंदरपुर न्यू एरिया ही है. चंदन न्यू कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान में रहता था. पुलिस ने चंदन के कमरे की तलाशी भी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें