27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला का स्लैब टूटा, तीन इंजीनियरों को नोटिस

मुजफ्फरपुर: बाबा गरीबनाथ मंदिर के समीप नाला का स्लैब टूटने पर मेयर वर्षा सिंह ने नगर निगम के अभियंताओं को कड़ी चेतावनी दी है. मेयर ने कहा, नाला का स्लैब टूटने के कारण यदि किसी भी तरह की दुर्घटना होती है, तो इसकी जवाबदेही इंजीनियरों की होगी. इसके लिए सहायक अभियंता महेंद्र कुमार, कनीय अभियंता […]

मुजफ्फरपुर: बाबा गरीबनाथ मंदिर के समीप नाला का स्लैब टूटने पर मेयर वर्षा सिंह ने नगर निगम के अभियंताओं को कड़ी चेतावनी दी है. मेयर ने कहा, नाला का स्लैब टूटने के कारण यदि किसी भी तरह की दुर्घटना होती है, तो इसकी जवाबदेही इंजीनियरों की होगी. इसके लिए सहायक अभियंता महेंद्र कुमार, कनीय अभियंता मुकेश कुमार व रामबली राय को जिम्मेदार ठहराया गया है. इन लोगों के नाम निगम ने नोटिस जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि स्लैब टूटने की सूचना मिली. तब सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से उनके मोबाइल पर संपर्क साधा गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. मेयर ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि इंजीनियर काम को लेकर सजग नहीं हैं. अब सवाल है कि जब कनीय व सहायक अभियंता की निगरानी में नाला व स्लैब का निर्माण हुआ, फिर किस परिस्थिति में और कैसे स्लैब टूटा? क्या निगम के इंजीनियर ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर शहर में सड़क व नाला का निर्माण घटिया तरीके से करा रहे हैं? इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इन सवालों का जवाब तो इंजीनियर व निगम प्रशासन ही देगा.

पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर घपला
सदर अस्पताल रोड में जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) से हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ गया है. पार्षद शीतल गुप्ता समेत कई पार्षद व आम लोगों ने घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ डीएम व कमिश्नर से शिकायत करने का फैसला लिया है. पार्षद शीतल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पहले डूडा के कार्यपालक अभियंता से इसकी शिकायत की थी, लेकिन वे नहीं माने. अब सड़क बनने के साथ उखड़ने लगी है. ढलाई के बाद ऊपर से सीमेंट व बालू का घोल चढ़ा लेवलिंग करने का खेल हो रहा है. पार्षद शीतल गुप्ता ने बताया कि दूसरे विभाग के इंजीनियरों से इसकी जांच गहराई से की जायेगी, तब सड़क व नाला निर्माण में जो घपला हो रहा है, इसका पूरा खेल उजागर हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें