19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगी माध्यमिक के अभ्यर्थियों की जांच

मुजफ्फरपुर: बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्रओं की पंजीयन फार्म भरने के लिए पात्रता की जांच मंगलवार से शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों के संबंध में जरूरी सूचनाएं निर्धारित फॉरमेट पर दो प्रतियों में डीइओ कार्यालय में जमा की जानी है. डीइओ गणोश दत्त झा ने सभी राजकीय, […]

मुजफ्फरपुर: बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्रओं की पंजीयन फार्म भरने के लिए पात्रता की जांच मंगलवार से शुरू हो रही है. परीक्षार्थियों के संबंध में जरूरी सूचनाएं निर्धारित फॉरमेट पर दो प्रतियों में डीइओ कार्यालय में जमा की जानी है.

डीइओ गणोश दत्त झा ने सभी राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, स्थापना अनुमति व नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित प्रपत्र में सूचना व संबंधित अभिलेख दो प्रतियों में जमा करेंगे. जांच के लिए अपने साथ कार्यालय सहायक को भी लेकर निर्धारित तिथि पर डीइओ कार्यालय पहुंचने को कहा गया है. डीइओ ने डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को भी निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि जांच स्थल पर पहुंच कर अपने सामने जांच प्रक्रिया पूरी कराएं.

उपस्थिति का भी मांगा ब्योरा
जांच के समय छात्र-छात्रओं की उपस्थिति का ब्योरा तीन कैटेगरी में देना है. इसमें पहली कैटेगरी कक्षा 10 में 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्रओं की होगी. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में 50 फीसदी से अधिक व 75 फीसदी से कम के छात्र-छात्रओं की संख्या होगी तथा तीसरी में 75 फीसदी से अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्रओं की.
13 बिंदुओं पर मांगी गयी जानकारी
फॉरमेट पर 13 बिंदुओं की जानकारी देनी है. इसमें वर्ग कक्षा की संख्या, कक्षा का आकार, कक्षा में उपस्कर की संख्या, नियमित छात्र-छात्रओं की उपस्थिति का ब्योरा, शिक्षक स्वीकृत बल, कार्यरत बल, उपलब्ध शिक्षक छात्रों को पढ़ा सकते हैं या नहीं, कुल छात्र-छात्र की संख्या व संकाय की जानकारी मुख्य तौर पर मांगी गई है. इसके साथ ही इसी फॉरमेट में सरकारी योजनाओं के बारे में भी उल्लेख करना है.
10 सितंबर तक जांच
18 अगस्त से 10 सितंबर तक होने वाली जांच के लिए प्रखंडवार रोस्टर तैयार किया गया है. नगर क्षेत्र के साथ ही मुशहरी व बंदरा की जांच 18 से 20 अगस्त तक, सकरा, मुरौल व कटरा की 22 से 25 अगस्त तक, औराई, पारू व गायघाट की 26 से 28 अगस्त तक, कांटी, मड़वन व सरैया की 29 अगस्त से दो सितंबर तक, कुढ़नी व बोचहां की तीन से छह सितंबर तक तथा साहेबगंज, मीनापुर व मोतीपुर प्रखंड की जांच आठ से 10 सितंबर तक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें