19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदक लौटाने पहुंचे पूर्व सैनिक रामेश्वर सिंह

मुजफ्फरपुर : दिल्ली के जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरना पर बैठे पूर्व सैनिकों के साथ हुई घटना से दुखी होकर पूर्व पैरा कमांडो रामेश्वर सिंह शुक्रवारको अपना रक्षा पदक (मेडल) रक्षा मंत्रलय को लौटाने के लिए डीएम के समक्ष पहुंचे. डीएम ने उन्हें सोमवार को आने को कहा. मिठनपुरा […]

मुजफ्फरपुर : दिल्ली के जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरना पर बैठे पूर्व सैनिकों के साथ हुई घटना से दुखी होकर पूर्व पैरा कमांडो रामेश्वर सिंह शुक्रवारको अपना रक्षा पदक (मेडल) रक्षा मंत्रलय को लौटाने के लिए डीएम के समक्ष पहुंचे. डीएम ने उन्हें सोमवार को आने को कहा.
मिठनपुरा के बेला बिहार के रहने वाले रामेश्वर सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा पीटा गया और उनके मेडल को सड़क पर फेंक दिया गया. इससे वे बहुत आहत हुए हैं और उनको मिले रक्षा पदक लौटाने के लिए डीएम के समक्ष आये हैं. उन्होंने कहा, 16 वर्ष से यह पैरा कमांडो (विशेष बल) में कार्यरत रहे और अप्रैल 2013 से पूर्व सैनिक हैं.
अपने सेवाकाल के दौरान कारगिल ऑपरेशन विजय से लेकर 26/11 के दौरान ताज होटल में एनएसजी ऑपरेशन सहित अन्य जगहों पर उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सरकार ने रक्षा पदक देकर सम्मानित किया गया था. 16 साल के कार्यकाल के दौरान बेहतर सेवा के लिए 11 रक्षा पदक से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें