Advertisement
सेविकाओं का दूसरे दिन भी हंगामा
मुजफ्फरपुर : वेतनमान व स्थायी नौकरी सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का आंदोलन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस क्रम में उन्होंने करीब दो घंटे तक स्टेशन रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान साइकिल सवार तक को गुजरने नहीं दिया. अगर किसी ने जबदस्ती जाने की […]
मुजफ्फरपुर : वेतनमान व स्थायी नौकरी सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का आंदोलन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस क्रम में उन्होंने करीब दो घंटे तक स्टेशन रोड को जाम कर प्रदर्शन किया.
इस दौरान साइकिल सवार तक को गुजरने नहीं दिया. अगर किसी ने जबदस्ती जाने की कोशिश की तोउन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला सचिव प्रतिमा कुमार ने कहा, जबतक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
बुधवार को पटना में संघ की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने विभाग के प्रधान सचिव से वार्ता की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. गुरुवार को जिले से इनके नेतृत्व में शर्मिला कुमारी, चंद्रलेखा कुमारी, संजू कुमारी पटना प्रदेश नेतृत्व के पास जा रही हैं जहां फिर से वार्ता होनी है.
इन्होंने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगों को लेकर सार्वजनिक घोषणा नहीं करती है, हमारा आंदोलन धीरे-धीरे और तेज होगा. जिले के सभी प्रखंड से लेकर शहर के सीडीपीओ कार्यालय पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक धरना जारी रहा है.
धरना में मुशहरी सदर की अध्यक्ष कुमारी ममता, सचिव कुमारी ज्योति, प्रीति कुमारी, किरण कुमारी, माला शर्मा, अर्चन अनुपम, किरणवाला श्रीवास्तव, प्रतिमा, प्रीति वर्मा सहित दर्जनों की संख्या में सेविका व सहायिका मौजूद थी.
प्रदर्शन से स्टेशन रोड पर लगा भीषण जाम
मुजफ्फरपुर : स्टेशन रोड में प्रदर्शन के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया. स्टेशन रोड से इमली-चट्टी रोड तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
इस कारण सदर अस्पताल रोड में भी जाम फंसा. जाम के दौरान कई लोग प्रदर्शनकारियों से मिन्नत करते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी. जिन्हें स्टेशन जाना था, उन्हें पैदल उतरकर जाना पड़ा. वहीं सदर अस्पताल रोड में सड़क निर्माण को लेकर परेशानी और बढ़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement