11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दोपहर से नहीं चलेंगे बड़े वाहन

दूसरी सोमवारी की तैयारी : हादसे के बाद मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर विशेष चौकसी का निर्देश मुजफ्फरपुर : श्रवणी मेला को लेकर कांवरिया पथ मुजफ्फरपुर-पटना रोड में शनिवार को दोपहर दो बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. पिछले दिनों कांवरिया पथ पर हुई दुर्घटना को लेकर इस बार […]

दूसरी सोमवारी की तैयारी : हादसे के बाद मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग पर विशेष चौकसी का निर्देश

मुजफ्फरपुर : श्रवणी मेला को लेकर कांवरिया पथ मुजफ्फरपुर-पटना रोड में शनिवार को दोपहर दो बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. पिछले दिनों कांवरिया पथ पर हुई दुर्घटना को लेकर इस बार जिला प्रशासन ने सख्ती की है.

इसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने संयुक्त आदेश जारी किया है. कहा है कि इस बार कांवरिया पथ पर छोटे-बड़े सभी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी. श्रवणी मेला में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इसका सख्ती से पालन किया जाये.

वहीं सदर, कुढ़नी, फकुली थानाध्यक्ष व तुर्की ओपी को आदेश दिया गया कि वह अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मार्ग में छोटे-बड़े सभी वाहनों के परिचालन (कांवरिया के हल्के वाहन छोड़कर) पर रोक लगायें. विशेषकर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग (कांवरिया पथ) पर चौकसी करें. वहीं मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ से जुड़े संपर्क सड़क पर संबंधित थानाध्यक्ष ड्रॉप गेट की व्यवस्था करें. सभी जगहों पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है.

शहरी क्षेत्र में ड्रॉप गेट

रामदयालु मोड़, भिखनपुर पावर ग्रिड पास, गोबरसही चौक से डुमरी जाने वाली सड़क के मोड़ पर, रामदयालु कॉलेज के नजदीक कच्ची-पक्की एनएच 28 की ओर जाने वाली सड़क, अघोरिया बाजार चौक पर दक्षिण ओर, आमगोला पुल के प्रारंभ में, हरिसभा चौक पर आमगोला पुल के पूरब व पश्चिम, पुरानी बाजार नाका के पास पुरानी बाजार जाने वाली मोड़ व बनारस बैंक चौक जाने वाली सड़क के मोड़ पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें