11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों से निकलेगी राशि

मुजफ्फरपुर: सरकारी योजनाओं में लोन देने में फिसड्डी रहे बैंकों से सरकारी राशि की निकासी कर ली जायेगी, जिन बैंकों का वार्षिक साख योजनाओं में 33 फीसदी से कम उपलब्धि दर्ज रही है, उन्हें सरकारी राशि जमा करने की सूची से बाहर कर दिया गया है. डीएम अनुपम कुमार के निर्देश पर सभी विभागों को […]

मुजफ्फरपुर: सरकारी योजनाओं में लोन देने में फिसड्डी रहे बैंकों से सरकारी राशि की निकासी कर ली जायेगी, जिन बैंकों का वार्षिक साख योजनाओं में 33 फीसदी से कम उपलब्धि दर्ज रही है, उन्हें सरकारी राशि जमा करने की सूची से बाहर कर दिया गया है.

डीएम अनुपम कुमार के निर्देश पर सभी विभागों को पत्र जारी कर इन बैंकों की सूची दी गयी है. सूची में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैक, भूमि विकास बैक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, देना बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्रा बैंक, आइजीएन वेश्या, आइडी बीआई व केनरा बैंक शामिल हैं.

इन बैंकों का रहा बेहतर प्रदर्शन
बढ़िया सीडी रेसिओ व लोन प्रदान करने वाले बैंकों की सूची भी जारी कर दी गयी है. इन बैंकों का चालू वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कॉरपोरेशन बैक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, सहकारी बैंक, एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं. इसके अलावा कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें