मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में बुधवार तड़के हाई स्कूल के शिक्षक नागेंद्र त्रिपाठी के घर अज्ञात चोरों ने 4 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने के कई घंटे बाद सदर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची. देर रात तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पायी थी.
नागेंद्र त्रिपाठी वैशाली जिले के बेलवर हाइस्कूल में शिक्षक हैं. उनका श्रमजीवी नगर में मकान है. मकान का ग्राउंड फ्लोर का निर्माण हो चुका है. वहीं प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण किया जा रहा है. शिक्षक के घर में दुर्गा पूजा के पाठ होने के कारण सभी सदस्य रात दो बजे तक जगे हुए थे. घर में उनकी पत्नी सविता त्रिपाठी, पतोहू व बेटी भी थी. दो बजे के करीब सभी सदस्य सोने चले गये.
इसी बीच बुधवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच बाउंड्री फांद कर चोर उनके घर में घुस आये. सीढ़ी का दरवाजा से चोर कमरे में प्रवेश कर गये. चोरों ने कमरे में रखे आलमारी का लॉकर तोड़ कर बैग में रखा आभूषण निकाल लिया. चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख के जेवर व 40 हजार रुपये नगद सहित चार लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. लॉकर तोड़ने के बाद घर के दक्षिण दिशा से खटपट की आवाज होने पर सविता त्रिपाठी की नींद टूट गयी. उन्होंने चार-पांच अधिक उम्र के व्यक्ति को खड़ा भी देखा. उनका कहना था कि उसे देखते ही सभी फरार हो गये. वहीं चोरों ने आलमारी में रखे लैपटॉप, ब्रीफकेस में रखी कीमती साड़ी को छुआ भी नहीं. बैग से चोरी की गयी एटीएम को भी चोरों ने फेंक दिया. इधर, दोपहर दो बजे के करीब सदर पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने पहुंची.