मुजफ्फरपुर: समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय निवासी शिव शंकर प्रसाद वर्मा के पुत्र कुमार अभिषेक ने झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एपीओ-2012 की परीक्षा में सामान्य वर्ग में 10वां स्थान प्राप्त किया है.
अभिषेक ने समस्तीपुर स्थित महाविद्यालय से विधि स्नातक करने के बाद इसकी तैयारी कलमबाग चौक स्थित इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज में की थी. उनकी सफलता पर संस्था के निदेशक रत्नेश भारद्वाज ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.