10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व्यवसायी के घर 60 लाख का डाका

पारू (मुजफ्फरपुर): थाना क्षेत्र के वाजितपुर ढेलुआं गांव में सोमवार की रात करीब तीन दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने कोयला व्यवसायी राजेश सिंह के घर पर डाका डाला. इस दौरान डकैत लगभग सवा घंटे तक घर में उत्पात मचाते रहे. विरोध करने पर कोयला व्यवसायी के पिता राजमंगल सिंह के साथ मारपीट की. घर के सदस्यों […]

पारू (मुजफ्फरपुर): थाना क्षेत्र के वाजितपुर ढेलुआं गांव में सोमवार की रात करीब तीन दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने कोयला व्यवसायी राजेश सिंह के घर पर डाका डाला. इस दौरान डकैत लगभग सवा घंटे तक घर में उत्पात मचाते रहे. विरोध करने पर कोयला व्यवसायी के पिता राजमंगल सिंह के साथ मारपीट की.

घर के सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. डैकत लगभग 50 लाख के आभूषण व दस लाख नगदी ले गये. डकैती के दौरान अपराधियों ने एक-एक कमरे की तलाशी ली और महिलाओं ने जो आभूषण पहने थे, उन्हें भी उतरवा लिया, जिसने भी विरोध किया, उसके साथ मारपीट की. घटनाओं को अंजाम देने के बाद सभी आराम से हीरापुर चौर की ओर भाग निकले. सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. राजेश सिंह के बयान पर अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है.

राजेश सिंह ने बताया कि दो मंजिले मकान की छत पर वे व उनके भाई सोये थे. इसी दौरान चहारदीवारी फांद कर रात करीब 12 बजे डकैत परिसर में घुसे. इसके बाद दरवाजे पर सोये पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनके चिल्लाने की आवाज आयी, तो उन लोगों को लगा कि पिता मानसिक रोगी है. इसलिए हो सकता है कि उन्हें परेशानी हो रही है. परेशानी जानने के लिए वो नीचे आये, तो वहां मौजूद डकैतों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी.
राजेश सिंह ने बताया कि करीब चौदह-पंद्रह डकैत थे. सबके चेहरे ढके थे. सभी की उम्र 20-30 की होगी. इसके बाद डकैतों ने मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और घर का मेन गेट खुलवा लिया. नीचे खटपट व चिल्लाने की आवाज सुनकर छत पर सोये उनके दोनों भाई नीचे आ गये. उन्हे भी डकैतों ने घेर लिया. हम तीनों भाइयों की डकैत हत्या करने की बात कह रहे थे. इस दौरान हम लोगों ने जान की रहम मांगी, तो वह लोग मान गये और उन्होंने घर के पुरुषों को नीचे के कमरे में बंद कर दिया, जबकि महिलाओं को फस्ट फ्लोर के कमरे में बंधक बना दिया.
राजेश सिंह ने बताया कि इसके बाद लगभग सवा घंटे तक डकैत पूरे घर में लूटपाट करते रहे. इसके बाद घर के दरवाजे को बाहर से बंद करके चले गये. रात 1.13 बजे उन्होंने मोबाइल से ग्रामीणों को घटना की सूचना दी, तब लोग पहुंचे और दरवाजा खोल उन लोगों को निकाला गया. इसके बाद घटना की सूचना पारू थाने को दी गयी, लेकिन पुलिस करीब ढ़ाई बजे पहुंची. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, इस्पेक्टर बीसी लाल पहुंचे. साढ़े तीन बजे के आसपास डीएसपी मनोज कुमार भी पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर खोजी कुत्ता मंगाया गया, लेकिन उससे कोई खास सफलता नहीं मिल सकी. सुबह में हीरापुर सुस्ता चौर में टूटी अटैची, कपड़े व कुछ पैसे व डेलुआ चौर में एक हजार के तीन नोट पड़े मिले.
राजेश सिंह ने बताया कि वो कोयला का व्यवसाय करते हैं. इसलिए उन्होंने घर में नगद दस लाख रुपये रखे हुये थे. इसी तरह करीब 50 लाख के गहने भी थे. सारे डकैत ले गये. श्री सिंह के मुताबिक डकैत पूरी प्लानिंग कर आये थे. उन्हें घर के बारे में जानकारी थी. इससे लगता है कि आसपास के किसी व्यक्ति की इसमें भूमिका हो सकती है. वहीं, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डकैती की घटना को लेकर छापेमारी की जा रही है. डकैतों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें