संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की अनिश्चिकालीन हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा. इस हड़ताल के कारण कुछ इलाकों में जलापूर्ति योजना बाधित है. हड़ताली कर्मचारियों ने सदर स्पताल रोड स्थित संघ भवन से जुलूस निकाला जो कचहरी प्रांगण होते हुए निगम कार्यालय पहुंचा और वहां बैठक में तब्दील हो गया. जिसकी अध्यक्षता शिवजी सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए राम बाबू ने कहा कि 20-25 वर्षो से निगम की सेवा करने वाले दैनिक वेतन कर्मियों के सेवा नियमितीकरण हेतु स्पष्ट आदेश हाईकोर्ट ने कार्मिक विभाग, नगर विकास विभाग, राज्य व स्थानीय बोर्ड को दिया. लेकिन नगर आयुक्त ने महीनों बीतने के बावजूद इसके अभी तक इसे लागू नहीं किया. जबकि नगर आयुक्त ने इसको लेकर पूर्व में आश्वासन दिया था. इसी वादा खिलाफी को लेकर कर्मचारियों में रोष है और वह 18 जुलाई से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर है और जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही सभी साथियों से इसमें सहयोग का आह्वान किया. बैठक को संबोधित करने वालों में एटक जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, अरापत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि) के राज्याध्यक्ष शंभू शरण ठाकुर, शत्रुध्न पांडे, मो युनूस आदि शामिल थे. व
Advertisement
निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन जारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की अनिश्चिकालीन हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा. इस हड़ताल के कारण कुछ इलाकों में जलापूर्ति योजना बाधित है. हड़ताली कर्मचारियों ने सदर स्पताल रोड स्थित संघ भवन से जुलूस निकाला जो कचहरी प्रांगण होते हुए निगम कार्यालय पहुंचा और वहां बैठक में तब्दील हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement