19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बहाली में पंेच पर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

फोटो:: संवाददाता। मुजफ्फरपुर शिक्षक बहाली में बार-बार तिथि टलने से आक्रोशित दर्जनों अभ्यर्थियों ने सोमवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय व समाहरणालय में हंगामा किया. बाद में 28 जुलाई को नियोजन की तिथि निर्धारित होने पर शांत हुए. अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों पर मामले को जान-बूझ कर लटकाने का आरोप लगाया. स्कूलों में शिक्षक […]

फोटो:: संवाददाता। मुजफ्फरपुर शिक्षक बहाली में बार-बार तिथि टलने से आक्रोशित दर्जनों अभ्यर्थियों ने सोमवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय व समाहरणालय में हंगामा किया. बाद में 28 जुलाई को नियोजन की तिथि निर्धारित होने पर शांत हुए. अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों पर मामले को जान-बूझ कर लटकाने का आरोप लगाया. स्कूलों में शिक्षक बहाली का मामला कई महीनों से लटका हुआ है. इस बीच विभाग ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए कई तिथि तय किए और बिना कोई वजह बताए उसे रद भी कर दिया. अभी 22 जुलाई को काउंसेलिंग होनी थी, जिसको लेकर अभ्यर्थी पूरी तरह से तैयार थे. सोमवार को किसी तरह पता चला कि पीएम की रैली के चलते यह तिथि भी रद हो गई है, तो दर्जनों अभ्यर्थी सीधे डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंच गए. वहां कर्मचारियों से अगली तिथि के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिस पर देर तक हंगामा किए. डीपीओ कार्यालय से नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थी डीएम कार्यालय पहुंच गए, लेकिन डीएम से मुलाकात नहीं हो सकी. कार्यालय के सामने ही नारेबाजी करने लगे. इस दौरान डीएम तक मामला पहुंचा तो कुछ देर बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भरोसा दिलाया कि 28 जुलाई को उनकी काउंसेलिंग कराई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें