7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरार मठ की जमीन पर दो गुटो मे बवाल

,सबहेड-आधा दर्जन घरो को फूंका,मुखिया समर्थक व विरोधियो मे हुआ विवादमीनापुर:खरार मठ की जमीन पर सोमवार की रात जमकर बवाल हुआ.मुखिया पतिचंदेश्वर साह के समर्थक व विरोधियो के बीच जमकर झडप हुआ.इस दौरान खरार मठकी जमीन मे बने आधा दर्जन झोपिडयो को आग के हवाले कर दिया गया.मुखिया पतिचंदेश्वर साह ने बताया कि उन्होने खरार […]

,सबहेड-आधा दर्जन घरो को फूंका,मुखिया समर्थक व विरोधियो मे हुआ विवादमीनापुर:खरार मठ की जमीन पर सोमवार की रात जमकर बवाल हुआ.मुखिया पतिचंदेश्वर साह के समर्थक व विरोधियो के बीच जमकर झडप हुआ.इस दौरान खरार मठकी जमीन मे बने आधा दर्जन झोपिडयो को आग के हवाले कर दिया गया.मुखिया पतिचंदेश्वर साह ने बताया कि उन्होने खरार मठ की 10 कठ्ठा जमीन को हुंडालेकर खेती करते है.उसमे केले की खेती उन्होने की है.रात के आठ बजे मेउनके केले की फसल को काटा जा रहा था.जब उन्होने विरोध किया तो उन परकैलाश सहनी व उमाशंकर राय सहित दर्जनो लोगो ने हमला कर दिया.खरार मठ केजमीन मे बने झोपिडयो मे आग उनके समर्थको ने नही लगायी है.यह उनको फंसानेके लिए विरोधियो की साजिश है.दुसरी ओर उमाशंकर राय ने मुखिया पति केआरोपो को निराधार बताया है.उन्होने कहा कि मठ बाजार से लौटते वक्तउन्होने केला कटाई का विरोध किया था.दुसरी ओर सिवाइपट्टी थानाध्यक्षरामविनय शर्मा ने बताया कि मुखिया का केला काटने की बात सही है.किँतु आगलगाने की बात घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही पता चलेगा.पुलिस घटनास्थल केलिए प्रस्थान कर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें