मुजफ्फरपुर: बिजली के पोल से हटा कर पंडाल निर्माण करने की हिदायत दी गयी थी. लेकिन धर्मशाला चौक संतोषी माता मंदिर के निकट पंडाल का बांस 11 हजार के पोल से बांध दिया गया. इस पोल पर ट्रांसफॉर्मर भी लगा है.
अभी बारिश हुई है. इस स्थिति में पूरे पंडाल के बांस में करंट दौड़ सकता है. वहीं ट्रांसफॉर्मर से चिनगारी निकली है तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
तीन दिनों पूर्व ही जिलाधिकारी के निर्देश पर मुशहरी सीओ दीपेंद्र भूषण, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार व नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने शहर के करीब बीस से अधिक पूजा पंडालों का निरीक्षण किया था, जिसमें सभी पंडाल संचालकों को कहा था वे बिजली पोल से हट कर पंडाल का निर्माण करें.