10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूलों के 40 शिक्षकों का इस्तीफा

मुजफ्फरपुर: हाइस्कूलों में हाल ही में बहाल हुए 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें छह शिक्षिकाएं शामिल हैं. इनमें अधिक संख्या गणित, विज्ञान, अंगरेजी व हिंदी विषय के शिक्षकों की है. शिक्षकों के इस्तीफे से नियोजन इकाई के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है. ये सभी वे शिक्षक अभ्यर्थी हैं, जिनका मेधा अंक […]

मुजफ्फरपुर: हाइस्कूलों में हाल ही में बहाल हुए 40 शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें छह शिक्षिकाएं शामिल हैं. इनमें अधिक संख्या गणित, विज्ञान, अंगरेजी व हिंदी विषय के शिक्षकों की है.

शिक्षकों के इस्तीफे से नियोजन इकाई के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है. ये सभी वे शिक्षक अभ्यर्थी हैं, जिनका मेधा अंक काफी अधिक था. एक साथ कई स्थानों पर मेधा सूची में इनको स्थान मिला था. एक दो महीने नौकरी के बाद शिक्षकों ने मन पसंद स्कूलों में जगह मिल गयी. इसी वजह से इन्होंने इस्तीफा दिया है. इस्तीफे पत्र में खाता संख्या देकर शिक्षकों ने अपने काम का वेतन भी मांगा है.

सूत्रों की मानें तो इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या 150 तक पहुंच सकती है. हालांकि कई प्राचार्यो ने इसकी सूचना कार्यपालक पदाधिकारी को नहीं दी है. जिप ने पहले चरण में 393 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया था. इनका कट ऑफ मार्क्‍स 70 से अधिक था. इस्तीफा के कारण गणित व विज्ञान विषय में शिक्षकों की कमी हो जायेगी. अब जितने पद खाली रह रहे हैं. इस पर विभाग का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है. नियोजन इकाई ने सभी स्कूलों से शिक्षकों के योगदान व इस्तीफा दोनों के संबंध में जानकारी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें