मुजफ्फरपुर : तीन साल से निर्माणाधीन कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क, इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क, समाहरणालय स्थित अप्पू पार्क व जुब्बा सहनी पार्क के जीर्णोद्धार का टेंडर आखिरकार रद कर दिया गया. जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता रामाशंकर प्रसाद ने अधीक्षण अभियंता को टेंडर रद कर नये सिरे से इन पार्को का टेंडर कराने की अनुशंसा की है.
स्सिटी पार्क, प्रियदर्शनी पार्क के संवेदक संसार ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षित राशि को जब्त करते हुए ब्लैक लिस्टेड की बात कही है. बताया गया है कि संवेदक ने एकरारनामा में दिये गये समय के मुताबिक निर्माण पूरा नहीं किया है.
विधानसभा में उठा था मामला :
बहुप्रतीक्षित सिटी पार्क व प्रियदर्शनी पार्क के निर्माण का मामला नगर विधायक सुरेश शर्मा ने विधानसभा में उठाया था. श्री शर्मा ने कहा था कि पार्क निर्माण में विभाग व संवेदक दोनों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. पार्क के एकरारनामा के मुताबिक एक साल के अंदर इसका निर्माण कराया जाना था. मालूम हो कि पार्क के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए एक अक्तूबर 2010 को एकरारनामा हुआ था.
जंगल बना है पार्क : सिटी, प्रियदर्शनी व अप्पू पार्क के निर्माण का कार्य काफी दिनों से रूके होने के कारण पार्क जंगल में तब्दील हो गया है. कंपनीबाग स्थित प्रियदर्शनी पार्क में कभी शाम में लोगों की जमघट लगी रहती थी. जहां आज घास काटने वाले मजदूर नजर आते हैं. यही नहीं कुछ दिन पहले सिटी पार्क का सरिया भी काट कर चोर ले गये थे.